Nifty Trade setup for July 24 : हल्की मुनाफावसूली के एक दिन बाद,निफ्टी 23 जुलाई को 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्ट कल शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के साथ-साथ डाउनवर्ड फॉलिंग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर बंद हुआ और हायर हाई और हायर लो स्तरों का फ जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे 25250 का स्तर निफ्टी के लिए एक अहम जोन साबित हो सकता जिस पर नज़र रखना ज़रूरी है। अगर निफ्टी 50 इस स्तर से ऊपर चढ़ता और टिका रहता है तो आने वाले सत्रों में इसमें 25350-25400 का लेवल देखने को मिल सकता है। हालांकि,अगर ऐसा नहीं होता है तो 25100-25000 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,123, 25,088 और 25,032
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,236, 25,271 और 25,328
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,262, 57,388 और 57,592
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,855, 56,729 और 56,525
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,324, 57,628
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,681, 56,389
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर निफ्टी में 25,500 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,100 की स्ट्राइक पर 1.23 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 14.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
57,000 की स्ट्राइक पर 15.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
बाज़ार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 23 जुलाई को 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10.52 पर आ गया। ये 24 अप्रैल, 2024 के बाद का इसका सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है। इससे ट्रेडरों भरोसा बढ़ा है। इसके साथ ही इससे एक तेज़ ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन की संभावना का भी संकेत मिलता है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 जुलाई को बढ़कर 1.14 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.84 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Bandhan Bank, Indian Energy Exchange, RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl