घरेलू शेयर बाजार बीते शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सहारा मिला. शुक्रवार सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 400 अंक से ज्यादा गिरा, जबकि निफ्टी अपने शिखर से 135 अंक नीचे आया. ग्लोबल घटनाक्रम और ट्रंप की नीतियों के बीच निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं. इस दिन सेंसेक्स 193.42 अंक यानी 0.23% बढ़कर 83,432.89 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 25,461 पर रहा.
भारत – अमेरिका ट्रेड डील और सेबी की ओर से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर डेरिवेटिव्स सेगमेंट में हेरफेर के आरोप में प्रतिबंध के बीच बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है.
निवेशक 9 जुलाई को दो बड़े घटनाक्रमों पर नजर रखेंगे. पहला, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की समय सीमा का नतीजा, और दूसरा, फेडरल रिजर्व के FOMC मिनट्स का प्रकाशन. ये दोनों ग्लोबल बाजारों की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.
Geojit Investments के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “अमेरिकी टैरिफ की समय सीमा और मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशक इंतजार और निगरानी की रणनीति अपना रहे हैं. FIIs लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जबकि DIIs खरीदारी के जरिए बाजार को कुछ सहारा दे रहे हैं.”
नायर ने बताया कि हाल की तेजी के बाद प्रमुख इंडेक्स का वैल्युएशन बढ़ गया है और ऐसे में सीमित तेजी देखने को मिल सकती है. यह अब पहली तिमाही के नतीजों और व्यापार समझौते के नतीजे पर निर्भर करेगा. मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में बाजार अब चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस होगा.
ग्लोबल बाजारों से क्या हैं संकेत?
अमेरिकी बाजार 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के कारण बंद थे. यूरोप में शेयर शुक्रवार को गिरे. यहां बैंकिंग और माइनिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली. निवेशक 9 जुलाई को अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की समय सीमा पर ध्यान दे रहे हैं.
FIIs – DIIs के आंकड़े
शुक्रवार को घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में नेट बिकवाली की है. पिछले हफ्ते (30 जून-4 जुलाई) FII ने 6,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि DII ने 7,609 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. DII अगस्त 2023 से लगातार मजबूत मासिक खरीदारी कर रहे हैं.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक?
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक निगेटिव कैंडल बनाया, जो पिछले हफ्ते 24,500-25,200 की रेंज तोड़ने के बाद आया. यह इंडेक्स अब एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन में है. अगले हफ्ते के लिए 25,700 और अगले दो हफ्तों में 26,200 के टारगेट पर नजर होगी. इसके लिए 25,300 के स्तर पर सपोर्ट होगा.
रुपक डे, LKP Securities – 25,300 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट है. अगर निफ्टी इसके ऊपर रहता है, तो तेजी का रुख बना रहेगा. ऊपरी दिशा में निफ्टी 25,800-26,100 तक जा सकता है, जिसमें 25,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट ने सीमेंट कार्टेलाइजेशन मामले में CCI जांच की खबरों को खारिज किया. कंपनी ने कहा कि वह इस मामले में जांच के दायरे में नहीं है और न ही कोई ऑर्डर या फाइनेंशियल डॉक्युमेंट की मांग मिली है.
Tata Steel: टाटा स्टील को ओडिशा सरकार से सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक के लिए 1,902.7 करोड़ रुपये का डिमांड लेटर मिला. कंपनी इसे तर्कहीन बताकर कानूनी विकल्प तलाशेगी.
Dabur: डाबर इंडिया को पहली तिमाही में मिलाजुला प्रदर्शन, बेवरेज सेगमेंट में बारिश के कारण गिरावट की उम्मीद है. HPC और हेल्थकेयर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
RVNL: रेल विकास निगम लिमिटेड को दक्षिण रेलवे से सलेम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड के लिए 143 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा होगा.
Dhanlaxmi Bank: धनलक्ष्मी बैंक का कुल कारोबार 15.8% बढ़कर 29,054 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 28.1% बढ़कर 4,039 करोड़ रुपये रहा. जून तिमाही में ग्रॉस एडवांसेस 17.3% बढ़कर 12,484 करोड़ रुपये हो गए.
BEML: कंपनी को 6.23 मिलियन डॉलर के दो निर्यात ऑर्डर मिले हैं. एक CIS क्षेत्र से हेवी-ड्यूटी बुलडोजर और दूसरा उज्बेकिस्तान से मोटर ग्रेडर के लिए है.
IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक के नेट एडवांसेस में 3.9% की गिरावट आई, जो 3.47 लाख करोड़ से घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये हो गए. डिपॉजिट्स 0.3% घटकर 3.97 लाख करोड़ और CASA रेशियो 31.49% रहा.
Nestle: बोर्ड ने 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर को मंजूरी दी, यानी प्रत्येक 1 रुपये के शेयर पर 1 रुपये का नया शेयर मिलेगा.
Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया का ग्लोबल कारोबार 10.3% बढ़कर 15.05 लाख करोड़ रुपये हुआ, जिसमें ग्रॉस एडवांस 12% बढ़कर 6.72 लाख करोड़ रुपये रहा.
IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक का कुल कारोबार 8% और डिपॉजिट 7% बढ़ा, नेट एडवांस में 9% की वृद्धि हुई. CASA डिपॉजिट 2% घटा है.
Godrej Consumer: गोदरेज कंज्यूमर को स्टैंडअलोन बिजनेस में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, होम केयर में डबल डिजिट ग्रोथ संभव. साबुन की बिक्री कमजोर, लेकिन बाकी कारोबार में मजबूत प्रदर्शन.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC