India – US Trade Deal और तिमाही नतीजों से पहले बाजार में सतर्कता देखने को मिल रही है. मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि ट्रेड डील और नतीजों की उम्मीद से बाजार में उत्साह है. निवेशकों को स्टॉक चुनते समय सावधानी बरतनी चाहिए. फिलहाल, सेक्टर्स में रोटेशनल निवेश चल रहा है.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 1 अगस्त से टैरिफ लागू करने की धमकी के बावजूद वॉल स्ट्रीट स्थिर रहा. ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों को टैरिफ के लेटर भेजे, लेकिन बातचीत की गुंजाइश भी रखी. यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 0.4% ऊपर बंद हुआ, जो तीन हफ्तों का उच्चतम स्तर है. जर्मनी का DAX और फ्रांस का CAC 40 भी 0.5% बढ़े.
कॉपर और फार्मा शेयरों पर नजर रखें
डोनाल्ड ट्रंप ने कॉपर आयात पर 50% टैरिफ लगाने का एलान किया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कब से लागू किया जाएगा. इस एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. इसके अलावा उन्होंने फार्मा सेक्टर पर भी जल्द ही 200% के भारी-भरकम टैरिफ लगाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनियों एक से डेढ़ साल तक अमेरिका में प्रोडक्शन शुरू करने की मोहलत मिल सकती है.
FII – DII के आंकड़े
मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने एक बार फिर कैश मार्केट में बिकवाली की है. हालांकि, बिकवाली का यह आंकड़ा बहुत ही कम है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी ने लगातार दो सेशन में ऊंचा स्तर बनाया. 25,669 पर रेजिस्टेंस है, जिसके टूटने पर इंडेक्स 26,000 तक जा सकता है. निफ्टी के लिए 25,331 के स्तर पर सपोर्ट है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी ने Hourly चार्ट पर स्थिरता के बाद तेजी दिखाई. डेली चार्ट पर ग्रीन कैंडल और हैमर-डोजी पैटर्न से और बढ़त के संकेत हैं. निफ्टी के लिए 25,400 के स्तर पर सपोर्ट और 25,600 और 25,750-25,800 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
राजेश भोसले, Angel One – निफ्टी के लिए 25,450-25,300 के स्तर पर सपोर्ट है. वहीं, 25,650-25,700 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. 25,700 के ऊपर जाने के बाद निफ्टी नई ऊंचाई छू सकता है.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
चंदन तापड़िया, Motilal Oswal – बैंक निफ्टी 307 अंक चढ़कर 57,256 पर बंद हुआ. इंडेक्स 10-दिन के EMA पर सपोर्ट ले रहा है. RSI (61.14) और स्टोकैस्टिक RSI में सकारात्मक संकेत हैं. 57,000 के ऊपर रहने पर इंडेक्स 57,500 और 57,750 की नई ऊंचाई छू सकता है. निफ्टी बैंक के लिए 57,000 और 56,750 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
आज किन शेयरों पर रखें नजर
Purvanakara: पुरावनकारा को मुंबई के चेंबूर में 8 सोसाइटीज के रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट का कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 2,100 करोड़ रुपये है.
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे बड़े सॉफ्टवेयर अपग्रेड मूवOS 5 को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने का एलान किया है.
Tata Motors: टाटा मोटर्स की ग्लोबल बिक्री में 9% की कमी आई, जो 2.99 लाख यूनिट्स रही. कमर्शियल वाहनों की बिक्री 6% घटकर 87,569 यूनिट्स रही. पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10% कम होकर 1.24 लाख यूनिट्स रही. जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 11% घटकर 87,286 यूनिट्स रही.
CAMS: कंपनी ने ‘CAMSपे’ नाम से नया पेमेंट गेटवे लॉन्च किया, जो प्रति सेकंड 5,000 से ज्यादा लेनदेन को सपोर्ट करता है.
Bajel Projects: कंपनी अपनी गैल्वनाइजेशन क्षमता को 40,500 MTPA से बढ़ाकर 1.1 लाख MTPA करेगी. रंजनगांव सुविधा में 170 करोड़ रुपये की क्षमता बढ़ाने की योजना है.
JSW Steel: JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन 14% बढ़कर 7.26 मिलियन टन रहा. भारतीय ऑपरेशन में 15% की वृद्धि के साथ 7.02 मिलियन टन उत्पादन हुआ. Q1 FY26 में भारतीय ऑपरेशन की क्षमता उपयोगिता 87% रही.
Tata Steel: टाटा स्टील का भारत में Q1 उत्पादन 5.26 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल 5.27 मिलियन टन था. डिलीवरी वॉल्यूम 3.8% घटकर 4.75 मिलियन टन रहा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू 39% बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गया.
Gujarat Pipavav: कंटेनर कार्गो वॉल्यूम 1.64 लाख TEUs रहा, जो पिछले साल 1.65 लाख TEUs था. ड्राई बल्क कार्गो स्थिर रहा, 0.55 मिलियन मेट्रिक टन. लिक्विड कार्गो 0.41 मिलियन मेट्रिक टन रहा, जो पिछले साल 0.40 मिलियन टन था.
Shriram Finance: श्रीराम फाइनेंस अपनी बकाया नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) की खरीद या पुनर्खरीद पर विचार करेगी.
KPI Green Energy: सरकार ने KPI ग्रीन एनर्जी की SPV ‘KPIN क्लीन पावर फोर LLP’ की स्थापना को मंजूरी दी.
Synergy Green: सिनर्जी ग्रीन को अडानी विंड से टरबाइन पार्ट्स का ऑर्डर मिला. FY26 तक अडानी विंड के साथ ऑर्डर बुक 40 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
Zee Entertainment: जी एंटरटेनमेंट के शेयरहोल्डर्स ने दिव्या करानी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और सौरव अधिकारी को नॉन-एग्जीक्युटिव डायरेक्टर के रूप में मंजूरी दी.
Union bank of India: जून तिमाही में कुल कारोबार 5% बढ़कर 22.1 लाख करोड़ रुपये रहा. डिपॉजिट 3.63% बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये. घरेलू RAM पोर्टफोलियो 10.31% बढ़कर 5.44 लाख करोड़ रुपये.
Dixon Tech: डिक्सन टेक ने लाइटेनियम टेक्नोलॉजीज में 50% हिस्सेदारी के लिए 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC