Nifty Trade Setup for July 15 : निफ्टी 50 में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव जारी रहा और 14 जुलाई को इसमें 68 अंकों की गिरावट आई। मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे इंडेक्स ने शॉर्ट टर्म में निगेटिव रुझान का संकेत दिया। हालांकि,इंट्राडे में निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर सपोर्ट हासिल करने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी इस स्तर पर बना रहता है, इसका 25,100-25,200 की ओर ऊपर की ओर बढ़ना संभव है। दूसरी ओर इस स्तर से नीचे जाने और क्लोज होने पर 24,900 (तत्काल सपोर्ट) और उसके बाद 24,800 (बड़ासपोर्ट) को बचाना मुश्किल हो सकता है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,021, 24,986 और 24,929
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,135, 25,171 और 25,228
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,867, 56,939 और 57,054
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,637, 56,565 और 56,450
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,050, 57,566
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,389, 56,096
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 1.24 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 86.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 13.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
56,000 की स्ट्राइक पर 21.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 1.38 फीसदी बढ़कर 11.98 पर पहुंच गया। हालांकि, यह निचले स्तर पर बना हुआ है,जो हल्के कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार में कुछ हद तक स्थिरता आने का संकेत देता है।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट-कॉल रेशियो जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 14 जुलाई को घटकर 0.72 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.76 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: ग्लेनमार्क फार्मा, हिंदुस्तान कॉपर, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
Source: MoneyControl