Trade Setup For Today: क्या आज ट्रंप टैरिफ का दिखेगा बाजार पर असर, आज इंडेक्स के लिए ये लेवल्स बेहद अहम

शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत सुस्ती के साथ की और पूरे सेशन में नरम प्रदर्शन दिखाया. अंत में बाजार लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ. निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की खबरों पर नजर रखे हुए हैं, जिसके चलते बाजार में सतर्कता और कम भागीदारी देखी गई. निफ्टी 80 अंकों के छोटे दायरे में रहा और मामूली बदलाव के साथ 25,461.30 पर बंद हुआ. यह सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव बाजार में दिशा की अनिश्चितता को दर्शाता है.

ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी दिखी. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.27% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44% गिरा. सेक्टोरल प्रदर्शन में अंतर दिखा. FMCG इंडेक्स 1.68% बढ़कर सबसे बेहतर रहा, क्योंकि ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित शेयरों की ओर गए. ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4% बढ़ा, जबकि मीडिया इंडेक्स 1% तक फिसला.
ग्लोबल बाजारों से संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जापान और दक्षिण कोरिया के आयात पर 25% टैरिफ लगाने के एलान के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयर बााजर में दबाव दिखा. इस खबर से जापानी और कोरियाई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. ट्रंप के एलान के बाद Dow Jones 525 अंक यानी 1.2% गिर गया. S&P500 इंडेक्स में 0.9% और Nasdaq में 1% की कमजोरी के साथ कामकाज करते नजर आए.
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर दो लेटर साझा किए, जिसमें जापान और दक्षिण कोरिया को 1 अगस्त से शुरू होने वाले 25% टैरिफ की जानकारी दी गई. यह टैरिफ किसी भी जवाबी टैरिफ से अलग होगा. ऐसे में 8 जुलाई सुबह जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी दबाव देखने को मिल सकता है.
FII – DII के आंकड़ों पर नजर
सोमवार को DII ने कैश सेगमेंट ने नेट खरीदारी की. जबकि, FIIs ने भी इस दिन कैश मार्केट में खरीदारी की है. विदेशी निवेशकों ने जुलाई महीने में पहली बार नेट खरीदारी की है. इसके पहले आखिरी बार उन्होंने 26 जून और 27 जून को खरीदारी की है. 26 जून को FII ने कैश मार्केट में नेट 12,594.38 करोड़ रुपये और 27 जून को 1,397.38 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है. निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,331 पर है, जबकि 25,600-25,670 के दायरे में रेजिस्टेंस रहेगा.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी बेहद सपाट रहा, क्योंकि निवेशक अमेरिका-भारत समझौते पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. निचले स्तर पर 25,400 सपोर्ट है. इसके नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव हो सकता है. अगला सपोर्ट 25,250 और 25,100 पर हैं. ऊपरी स्तर पर 25,500 रेजिस्टेंस है. इसके ऊपर जाने पर निफ्टी 25,800 तक जा सकता है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
धुपेश धमीजा, SAMCO Securities – बैंक निफ्टी अभी एक अहम जोन पर है, जहां बिकवाली का दबाव है. 57,200-57,300 के दायरे में रेजिस्टेंस है, जहां कॉल राइटिंग के कारण बढ़त रुक रही है. दूसरी ओर, 56,500 का स्तर मजबूत सपोर्ट है. इंडेक्स अपने 10-दिन और 20-दिन के मूविंग एवरेज का पालन कर रहा है और निचले स्तरों पर खरीदारी के संकेत दिखा रहा है.

आज किन शेयरों पर होगी नजर
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बताया कि जून 2025 में उसका प्रोडक्शन 20% बढ़कर 83,435 यूनिट्स हुआ, जो पिछले साल 69,441 यूनिट्स था. बिक्री में भी 14% की बढ़ोतरी हुई और यह 76,335 यूनिट्स रही. निर्यात में 1% की मामूली ग्रोथ के साथ 2,634 यूनिट्स दर्ज की गई.
M&M: जून 2025 में 20% प्रोडक्शन ग्रोथ के साथ 83,435 यूनिट्स बनाईं. बिक्री 14% बढ़कर 76,335 यूनिट्स रही. हालांकि, सोमवार को कंपनी का शेयर 0.14% गिरकर 3,158 रुपये पर बंद हुआ.
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने जून 2025 तिमाही में नेट एडवांसेस में 14% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 3.90 लाख करोड़ से बढ़कर 4.45 लाख करोड़ रुपये हो गया. डिपॉजिट्स में भी सालाना आधार पर ग्रोथ देखी गई.
Titan: टाइटन ने Q1 में कंज्यूमर बिजनेस में 20% और घरेलू ज्वेलरी बिक्री में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी ने 10 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोरों की संख्या 3,322 हो गई. शेयर 0.46% गिरकर 3,670 रुपये पर बंद हुआ.
Tilaknagar Industries: तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने फ्रांसीसी कंपनी पर्नोड रिकार्ड की व्हिस्की इम्पीरियल ब्लू के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू की है. मनीकंट्रोल के सूत्रों के अनुसार, इस महीने के अंत तक समझौता हो सकता है.
Lodha Developers: मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढा) ने Q1 में 10% प्री-सेल्स ग्रोथ के साथ 4,450 करोड़ रुपये और कलेक्शन में 7% बढ़ोतरी के साथ 2,880 करोड़ रुपये दर्ज किए. कंपनी ने मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में 22,700 करोड़ रुपये के 5 नए प्रोजेक्ट शुरू किए.
JSW Infrastructures: JSW इंफ्रास्ट्रक्चर को कोलकाता पोर्ट के बर्थ 7 और 8 के मशीनीकरण के लिए 740 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला.
Phoenix Mills: फीनिक्स मिल्स ने Q1 में रिटेल बिक्री में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की. मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में 4.07 लाख वर्ग फुट की लीजिंग हुई.
Navin Fluorine: नवीन फ्लोरीन ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP शुरू किया, जिसका फ्लोर प्राइस 4,798.28 रुपये प्रति शेयर है.
Eicher Motors: आयशर मोटर्स ने 1 अगस्त 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख तय की.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC