Trade setup for today : आगामी सत्रों में निफ्टी में 25500 का स्तर मुमकिन, 25000 पर अहम सपोर्ट

Nifty Trade setup : 10 जून को निफ्टी दायरे में कारोबार करने के बाद फ्लैट बंद हुआ। डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाने के बावजूद यह लॉन्ग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर और अपर बोलिंगर बैंड के पास ट्रेड करता दिखा। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में और गिरावट आई औऱ यहा 14 अंक के करीब पहुंच गया। इससे बुल्स को राहत मिली। ऐसे में बाजार जानकारों के लगता है कि आगामी सत्रों में निफ्टी 25,300 की और बढ़ता दिख सकता है। इसके बाद 25,500 का स्तर इसके लिए एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। लेकिन इसके लिए निफ्टी को 25,000 के सपोर्ट के ऊपर टिके रहना होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,065, 25,031 और 24,976

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,175, 25,209 और 25,264

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,909, 57,015 और 57,188

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,564, 56,457 और 56,285

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,715, 60,331

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,208, 55,687

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.58 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,000 की स्ट्राइक पर 82.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 18.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 20.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1610062025

Image1810062025

इंडिया VIX, जिसे अक्सर बाजार का भय मापने वाला इंडेक्स कहा जाता है, 14 के लेवल की ओर गिर गया। यह 4.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.02 पर बंद हुआ। इससे तेजड़ियों राहत मिली। जब तक VIX 15 अंक से नीचे बना रहता है, तब तक बाजार के सेंटीमेंट तेजड़ियों के लिए अनुकूल रहेगा।

पुट कॉल रेशियो

Image1710062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 10 जून को गिरकर 0.97 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.01 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Asian markets : अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार्ता के बाद एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आईआरईडीए, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl