Trade setup for today : अगर निफ्टी 25400-25380 के सपोर्ट को बचाए रखते हुए वापस उछलता है तो 25600 का स्तर मुमकिन

Market Trade setup : निफ्टी 50 में कल एक और कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने को मिली। लेकिन यह पिछले दिन के निचले स्तर को बचाने में कामयाब रहा और बुधवार की रेंज के भीतर ही कारोबार करता नजर आया। 3 जुलाई को इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट आई। मोमेंटम इंडीकेटर RSI और स्टोचैस्टिक RSI से आगे कंसोलीडेशन की संभावना का संकेत मिल रहा। अगर निफ्टी 25,400-25,380 के ज़ोन (पिछले दो सत्रों का निचला स्तर) को बचाए रखते हुए वापस उछलता है, तो ऊपरी स्तरों पर 25,500-25,600 की रेंज अहम होगी। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है कि इन स्तरों से नीचे का कोई निर्णायक ब्रेकडाउन बेंचमार्क इंडेक्स को 25,350-25,250 के सपोर्ट ज़ोन की ओर धकेल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Image903072025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,381, 25,333 और 25,256

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,537, 25,585 और 25,662

बैंक निफ्टी

Image1003072025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,080, 57,182, और 57,345

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,752, 56,651 और 56,487

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,566, 58,224

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,681, 56,389

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1103072025

वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 63.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1203072025

25,000 की स्ट्राइक पर 54.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1303072025

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 14.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1403072025

56000 की स्ट्राइक पर 21.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1503072025

Image1703072025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX निचले जोन में आ गया है। इसमें कल लगातार तीसरे सत्र में गिरावट रही। कल ये 0.48 फीसदी गिरकर 12.39 के स्तर पर आ गया। यह बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2203072025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

44 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1803072025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 44 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

55 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1903072025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 55 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

81 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image2003072025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

48 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2103072025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image1603072025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 जुलाई को 0.99 पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.78 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

SEBI ने अमेरिकी फंड Jane Street पर लगाया प्रतिबंध, जब्त होगी ₹4843 करोड़ की अवैध कमाई

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं,जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नही

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नही

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl