Trade Setup For Thursday : Nifty ने तोड़ा 25,000 का स्तर – क्या अब नई ऊंचाई या फिर गिरावट का खेल?

भारतीय शेयर बाजार ने छठे दिन लगातार बढ़त हासिल की और निफ्टी 25,000 के स्तर को पार करते हुए दो हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीदों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने बाजार का हौसला बढ़ाया. निफ्टी ने बुधवार को 123 अंकों की तेज शुरुआत की और दिन के उच्च स्तर 25,035 तक पहुंचा.

हालांकि, 120 अंकों की छोटी गिरावट के बाद यह 24,915 तक आ गया. दोपहर 2:45 बजे के बाद निफ्टी में 70 अंकों से ज्यादा की रिकवरी हुई और यह 104 अंक (0.42%) की बढ़त के साथ 24,973 पर बंद हुआ.
निफ्टी में BEL, Wipro और HCL Technologies सबसे तेजी वाले शेयर रहे. जबकि, ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां जैसे M&M, Bajaj Auto और Maruti Suzuki में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली. ब्रॉडर मार्केट्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.93% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.73% बढ़ा.

इंडिया VIX 1.38% गिरकर 10.54 पर बंद हुआ, जो 23 जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत के लिए अपनी विकास दर का अनुमान बढ़ाया है. कारोबारी साल 2026 के लिए ग्रोथ रेट को 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया गया है.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से यह तेजी दिख रही है. नौकरी ग्रोथ में कमी के संकेतों ने इन अटकलों को बल दिया. Oracle के शेयरों में 41% की उछाल ने S&P 500 और नैस्डैक को नए रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचाया. चिप स्टॉक्स में भी तेजी रही, जिसमें Nvidia 4.3%, AMD 3.8% और ब्रॉडकॉम 9.6% बढ़े.
यूरोपीय बाजारों में STOXX 600 इंडेक्स 0.05% गिरकर 552.12 अंक पर बंद हुआ. स्पेन की फास्ट-फैशन कंपनी इंडिटेक्स में 6.4% की बढ़त ने स्पेन के बेंचमार्क इंडेक्स को दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचाया. यूरोपीय एयरोस्पेस और डिफेंस इंडेक्स भी 1.44% बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों बुधवार को कैश सेगमेंट में नेट बिकवाल रहे. हालांकि, बिकवाली का यह आंकड़ा बेहद कम था. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन भी कैश सेगमेंट में खरीदारी देखने को मिली.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities :- निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. लेकिन, 25,000 के स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ने में नाकाम रहने से शॉर्ट-टर्म कंसॉलिडेशन हो सकता है.
ओशो, कृष्णन, Angel One :- 25,153 और 25,669 के स्तर पर शॉर्ट कवरिंग हो सकती है. अगर निफ्टी 25,000 को पार करता है तो यह 25,200-25,250 तक जा सकता है. निफ्टी के लिए 24,900-24,800 के स्तर पर सपोर्ट है.
रुपक डे, LKP Securities :- अगर निफ्टी 24,820-24,750 के जोन से ऊपर रहता है, तो यह 25,160 तक जा सकता है. नीचे की ओर, इस सपोर्ट के टूटने से शॉर्ट-टर्म कमजोरी आ सकती है.

निफ्टी बैंक पर आउटलुक
बैंक निफ्टी भी छठे दिन बढ़त के साथ 54,536 पर बंद हुआ. इस इंडेक्स में बुधवार को 320 अंकों की बढ़त दिखी. यह 54,000 के स्तर को मजबूती से होल्ड कर रहा है. डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बना, जो अनिश्चितता दर्शाता है.
सुदीप शाह, SBI Securities :- निफ्टी बैंक के लिए 54,300-54,200 के स्तर पर सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो 53,800 और 53,400 तक गिरावट हो सकती है. ऊपरी स्तर पर 54,700-54,800 रेजिस्टेंस है.
किन शेयरों पर रखें नजर
Torrent Pharma : कंपनी गुजरात में कैप्टिव हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए टोरेंट उर्जा 27 प्राइवेट लिमिटेड में 26% हिस्सेदारी 7.92 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
Eicher Motors : इसकी सब्सिडियरी VECV 22 सितंबर से डीजल, CNG और LNG वाहनों पर 18% GST और EV पर 5% GST का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी.
Tata Motors : जगुआर लैंड रोवर ने हालिया साइबर घटना में कुछ डेटा प्रभावित होने की जानकारी दी. कंपनी अथॉरिटीज के साथ काम कर रही है.
Jupiter Wagons : इसकी सब्सिडियरी को रेलवे बोर्ड से 9,000 FIAT एक्सल्स की सप्लाई के लिए 113 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
Five Star Business Finance : शेयरहोल्डर्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 4,000 करोड़ रुपये तक NCDs से फंड जुटाने की मंजूरी दी.
Keystone Realtors : बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 375 करोड़ रुपये तक NCDs जुटाने को मंजूरी दी.
Tega Industries : अपोलो फंड्स के साथ मिलकर 1.5 अरब डॉलर में मोलीकोप का अधिग्रहण करेगी, जो दिसंबर 2025 तक पूरा होगा.
Muthoot Finance : सब्सिडियरी मुथूट होमफिन में 200 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया, जिसमें 2.67 करोड़ शेयर 9 रुपये प्रीमियम पर आवंटित किए.
63 Moons Technologies: सब्सिडियरी 63SATS साइबरटेक ने 180 करोड़ रुपये प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC