Trade Setup For Monday: GST 2.0 और मजबूत GDP के बावजूद निफ्टी में सुस्ती… सोमवार को क्या होगा?

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को निफ्टी में शुरुआती कमजोरी के बाद मिड-सेशन में रिकवरी देखी गई. इस तरह बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी दिन के निचले स्तर 24,621 से उबरकर 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,741 पर बंद हुआ. हफ्ते के आधार पर निफ्टी 1.28% चढ़ा. साप्ताहिक आधार पर भी बाजार में बढ़त रही. लेकिन बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. मजबूत जीडीपी आंकड़ों और GST 2.0 के एलान के बाद भी निफ्टी में मजबूत खरीदारी नहीं दिखी.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान दिखा. निफ्टी ऑटो, मेटल और मीडिया में बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी IT, FMCG और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही. ब्रॉडर मार्केट में भी स्थिरता रही. NSE मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 इंडेक्स में 0.20% की मामूली बढ़त दर्ज की गई.
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितताओं और टैरिफ बढ़ने के जोखिम के बावजूद, GST रिफॉर्म और मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों से छोटी अवधि में बाजार को सपोर्ट मिलेगा. अमेरिका की ओर से भारत पर 50% टैरिफ लगाने से तनाव बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “हमेशा दोस्त रहेंगे” बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उनकी भावनाओं का पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. मोदी के अनुसार, भारत और अमेरिका का वैश्विक रणनीतिक साझेदारी “बेहद पॉजिटिव” है.
अमेरिकी बाजार से संकेत
अनुमान से कमजोर रोजगार के आंकड़ों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए. वॉल स्ट्रीट को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कमजोरी की चिंता बढ़ गई है. S&P 500 इंडेक्स करीब 0.32% गिरकर 6,481.50 पर रहा. वहीं, नैस्डैक में मामूली गिरावट दिकी. डाओ जोंस सबसे ज्यादा 0.48% गिरकर बंद हुआ. हालांकि, आंकड़े जारी होने से पहले सभी इंडेक्स इंट्राडे में रिकॉर्ड स्तर पर थे.
अगस्त महीने के दौरान अमेरिका में केवल 22,000 नए रोजगार मिले हैं. बेरोजगारी दर भी बढ़कर 4.3% पर पहुंच चुकी है. इन आंकड़ों के बाद के बाद इस महीने होने वाले फेड बैठक में एक बार फिर दरों में करीब एक चौथाई फीसदी की कटौती की उम्मीद बढ़ गई है.
FIIs – DIIs के आंकड़े
विदेशी निवेशक (FPI) शुक्रवार को कैश मार्केट में बिकवाली करते रहे, जबकि घरेलू निवेशक खरीदार रहे.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. लेकिन, उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. निफ्टी 24,600 के सपोर्ट स्तर से उबरने के बाद इस हफ्ते 25,000 के अहम रेजिस्टेंस की ओर बढ़ सकता है. इंडेक्स के लिए 24,600 के स्तर पर पहल सपोर्ट होगा.
राजेश भोसले, Angel One – निफ्टी 20-DEMA के ठीक ऊपर बंद हुआ. लेकिन, 50-DEMA के आसपास रुकावट बनी हुई है. 24,400-25,000 के दायरे से स्पष्ट ब्रेकआउट अगली दिशा तय करेगा. निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,600 और 24,500 पर है. जबकि 24,800-24,900 (50-DEMA के साथ के स्तर पर रेजिस्टेंस है.

रुपक डे, LKP Securities – डेली चार्ट पर निफ्टी 21-EMA के ठीक ऊपर बंद हुआय. इससे छोटी अवधि में इंडेक्स का रुझान पॉजिटिव समझ आ रहा है. अगर निफ्टी 24,750 को निर्णायक रूप से पार करता है, तो यह 25,150-25,250 की ओर बढ़ सकता है. नीचे की ओर 24,500 के स्तर पर सपोर्ट है.
किन शेयरों पर रखें नजर
Auto Stocks: GST दरों में बदलाव के बाद ऑटों कंपनियों ने ग्राहको को इसका फायदा देना शुरू कर दिया है. कई कंपनियों ने कीमतो में बड़ी कटौती का एलान किया है. M&M 6 सितंबर से जबकि Tata Motors अपनी कारों और SUV पर जीएसटी में पूरी कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू करेगी.
Adani Power: कंपनी ने भूटान में 570 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए भूटान सरकार की ओनरशिप वाली कंपनी Druk Green Power के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. कंपनी ने कहा कि Druk Green Power Corp. Ltd. (DGPC) ने 570 मेगावाट की वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Wangchhu hydroelectric project) के लिए एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट (SHA) पर साइन किए हैं.
Vedanta: माइनिंग ग्रुप वेदांता ने शुक्रवार को कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) के अधिग्रहण के लिए अदानी ग्रुप को पीछे छोड़ते हुए 17000 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह बोली JAL के नेट प्रेजेंट वैल्यू 12505 करोड़ रुपये के बराबर है.
PNB Housing Finance: कंपनी ने शुक्रवार को एलान किया है कि उसके बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर यानि एनसीडी को जारी करने को मंजूरी दे दी है. एनसीडी निजी प्लेसमेंट के आधार पर, ग्रीन शू ऑप्शन के साथ या बिना, एक या अधिक किस्तों में जारी किए जाएंगे.
BHEL: कंपनी ने सिंगापुर की Horizon Fuel Cell Technologies के साथ 10 साल का एक्सक्लूसिव समझौता (MoU) साइन किया है. इस करार के तहत भारत में हाइड्रोजन फ्यूल सेल बेस्ड रोलिंग स्टॉक डेवलप किया जाएगा.
Keystone Realtors: कंपनी को रुस्तमजी के नाम से भी जाना जाता है. कंपनी ने कहा है कि कंपनी डिबेंचर के जरिए फंड जुटाने के लिए 10 सितंबर को बैठक करेगी.
Zydus Lifesciences: कंपनी ने कहा कि यूएस एफडीए ने गुजरात के वडोदरा के पास जरोद स्थित उसके इंजैक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच पूरी कर ली है. कंपनी को इस जांच के बाद 4 आपत्तियां जारी की गई है.
Aurobindo Pharma: US FDA ने तेलंगाना के बाचुपल्ली स्थित यूनिट-12 मैन्युफैचरिंग फैसिलिटी की जांच पूरी कर ली है. इस जांच में ओरल सॉलिड और इंजैक्टेबल यूनिट शमिल थी. कंपनी को फॉर्म 483 के साथ 8 आपत्तियां जारी की गई है.
NTPC Green Energy: कंपनी ने तूतीकोरिन बंदरगाह पर ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन और हाइड्रोजन-बेस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन स्थापित करने के लिए वीओसी पोर्ट अथॉरिटी के साथ करार किया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC