निफ्टी ने लगातार तीसरे सत्र में मुनाफावसूली का संकेत देते हुए एक बेयर कैंडल बनाया. यह ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया और हाल की बढ़त का कुछ हिस्सा खो दिया. डेरिवेटिव्स सेगमेंट में बाजार की स्थिति नकारात्मक रही, जिसमें 98 शेयरों में बढ़त और 130 में गिरावट देखी गई. PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, ब्लू स्टार, टाटा कम्युनिकेशंस, CG पावर और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में ओपन इंटरेस्ट में उछाल देखा गया, जो इन शेयरों में निवेशकों की रुचि दर्शाता है.
FIIs – DIIs के आंकड़े
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक कैश मार्केट में नेट बिकवाली करने वाले थे. जबकि घरेलू निवेशक नेट खरीदार रहे.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी के लिए 25,317 और 25,222 पिछले स्विंग हाई अब तत्काल सपोर्ट स्तर के रूप में काम कर सकते हैं. वहीं, 25,640-25,740 का क्षेत्र मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है, जो ऊपरी गति को सीमित कर रहा है.
रुपक डे, LKP Securities – हाल के हफ्तों में लगभग 5% की तेजी के बाद, निफ्टी में पिछले कुछ सत्रों में हल्की गिरावट देखी गई है. यह अब 38.2% Fibonacci Retracement स्तर (25,300) के करीब है. घंटे के चार्ट पर, इंडेक्स को 50-घंटे की मूविंग एवरेज के पास शुरुआती सपोर्ट मिला है.” उन्होंने आगे कहा, “ऊपरी दिशा में 25,500 पहला रेजिस्टेंस है. अगर यह स्तर टूटता है, तो निफ्टी 25,600 या उससे ऊपर जा सकता है. दूसरी ओर, 25,300 से नीचे टूटने पर और गहरी गिरावट हो सकती है.”
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
जतिन गेड़िया, Mirae Asset Sharekhan – बैंक निफ्टी फिलहाल 56,800-56,600 के Fibonacci सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है. यह जोन बाजार में तेजी की वापसी का जोन हो सकता है. डेली मोमेंटम इंडिकेटर में सकारात्मक क्रॉसओवर देखा गया है, जो खरीदारी का संकेत देता है. इसलिए, इस सपोर्ट जोन के करीब गिरावट को खरीदारी का अवसर माना जा सकता है. इंडेक्स के लिए सपोर्ट 56,800 और 56,600 के स्तर पर है और रेजिस्टेंस 57,600 और 58,100 के स्तर पर है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Nestle India ने जानकारी दी है कि गुजरात के साणंद फैक्ट्री में मैगी नूडल्स के लिए नई प्रोडक्शन लाइन जोड़ी गई है. कंपनी के मुताबिक इसे भविष्य की मांग से निपटने के लिए जोड़ा गया है जिसपर 105 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
Voltas को FY19 से FY21 तक GST का कम भुगतान करने के लिए 265.25 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस और डिमांड ऑर्डर मिला
Indian Bank ने ज्यादातर टेन्योर के MCLR में 0.05% की कटौती का एलान किया है. MCLR की नई दरें गुरुवार से लागू होंगी
PNB Housing Finance PNB Housing Finance ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहली अगस्त तय की है. स्टॉक आज करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1084 के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. एलान बाजार के बंद होने के बाद आया है.
IndiGo ने मुंबई और एम्सटर्डम के बीच सीधी उड़ान शुरू की है. एक दिन पहले ही एयरलाइन ने मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरी थी. नई फ्लाइट एयरलाइन की ग्लोबल नेटवर्क विस्तार का एक हिस्सा है.
Patanjali Foods को कस्टम विभाग से जुर्माना और रिडेम्पशन फाइन भरने का आदेश मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है.यह मामला Ruchi Health Foods Limited से जुड़ा है, जिसे 2006 में पतंजलि फूड्स में मर्ज किया गया था. कंपनी को कुल मिलाकर करीब 27 लाख रुपये चुकाने का आदेश दिया गया है.
PNB के Q1 घरेलू एडवांसेस पिछले साल के मुकाबले 9.7 फीसदी बढ़ें हैं वहीं ग्लोबल एडवांसेस पिछले साल के मुकाबले 9.9 फीसदी बढ़ें हैं. घरेलू डिपॉजिट्स 12.2 फीसदी बढ़े हैं. ग्लोबल डिपॉजिट्स 12.8 फीसदी बढ़ें हैं.
Avenue Supermarts ने पहली तिमाही के प्रदर्शन का एलान किया है कंपनी की स्टैंड आय 13,712 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये रही है. वहीं 30 जून तक कंपनी के कुल स्टोर संख्या 424 रही है.
Coromandel International को NACL Industries के 10.69 करोड़ शेयर (53.13% हिस्सेदारी) के अधिग्रहण के लिए कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी मिली
Indian Bank के Q1 के कुल कारोबार में साल-दर-साल 10.2 फीसदी की बढ़ोतरी रही है. बैंक की कुल जमा राशि 7.44 लाख करोड़ रुपये रही है, जिसमें सालाना आधार पर 9.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं ग्रॉस एडवांस 11.3 फीसदी बढ़ें हैं
Aurobindo Pharma की सब्सिडियरी Cura TeQ को Dazublys दवा के मार्केटिंग के लिए यूरोपीय कमीशन से मंजूरी मिली है.
Hind Zinc: कंपनी का माइंड मेटल प्रोडक्शन 1 फीसदी बढ़ा है वहीं रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 4 फीसदी घटा है. रिफाइंड लेड प्रोडक्शन 6 फीसदी घटा है. सेलेबल प्रोडक्शन 5 फीसदी घटा है. कंपनी के मुताबिक सिल्वर प्रोडक्शन 11 फीसदी घटा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC