Trade Setup For 18 August: 6 हफ्तों की गिरावट खत्म! निफ्टी क्या अब 25,000 के पार जाएगा?

शेयर बाजार ने कम कारोबारी दिनों वाले हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की और लगातार छह हफ्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ा. हालांकि, हफ्ते के आखिरी हिस्से में रफ्तार धीमी पड़ी, लेकिन बाजार ऊंचे स्तरों पर टिका रहा. निफ्टी में 1% से ज्यादा की बढ़त हुई और यह 24,600 के स्तर को फिर से हासिल करने में कामयाब रहा. यह शुक्रवार को होने वाली ट्रम्प-पुतिन बैठक से पहले सीमित दायरे में रहा. गुरुवार को निफ्टी 76 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सिर्फ 11 अंक ऊपर 24,631 पर बंद हुआ.

एनालिस्ट का कहना है कि बाजार की अगली चाल 24,800 (ऊपरी स्तर) और 24,400 (निचला स्तर) पर निर्भर करेगी. ब्रॉडर मार्केट मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.7% और 0.6% नीचे रहे.
14 अगस्त को जेएसडब्ल्यू सीमेंट का शेयर बाजार में अस्थिर शुरुआत हुई. एनएसई पर शेयर 153.5 रुपये पर खुला, जो इसके इश्यू मूल्य से 4.4% ज्यादा था. दिन में यह 154.77 रुपये तक गया, लेकिन 145.05 रुपये तक गिरा. अंत में यह 0.63% नीचे बंद हुआ. ऊंचे मूल्यांकन की चिंताओं ने इस गिरावट को बढ़ाया.

बाजार के लिए अब क्या है ट्रिगर?
अमेरिका ने कुछ भारतीय निर्यातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया, हालांकि मौजूदा छूट बरकरार है. भारत में पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का दौर अब लगभग खत्म है. नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहे, लेकिन मैनेजमेंट की सतर्क कमेंट्री से आय अनुमानों में कटौती हुई.
विदेशी निवेशक (FPI) बाजार में बड़ी बिकवाली की स्थिति में हैं, जिससे सतर्कता और अस्थिरता बढ़ रही है. हालांकि, कम महंगाई और म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश जैसे पॉजिटिव ट्रिगर भी हैं. फिर भी, बाजार सीमित दायरे में फंसा रहा. सितंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से संकेतों का इंतजार है.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिका में डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. यूनाइटेड हेल्थ के शेयरों में उछाल और बर्कशायर हैथवे की हिस्सेदारी बढ़ने से यह तेजी आई. लेकिन S&P 500 और नैस्डैक में गिरावट रही. डाओ जोंस 0.08% बढ़कर 44,946.12 पर, S&P 0.29% गिरकर 6,449.80 पर और नैस्डैक 0.40% नीचे 21,622.98 पर बंद हुआ.
यूरोप में स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.1% गिरा. यहां टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी थी. निवेशक अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन पर नजर रखे हुए हैं.
FII – DII के आंकड़े
कैश मार्केट में गुरुवार को भी विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी रही. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश मार्केट में खरीदारी की है.

निफ्टी पर आउटलुक

नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर पॉजिटिव कैंडल बनाई है, जो पिछले छह हफ्तों की गिरावट को तोड़ती है. 24,300-24,200 का जोन मजबूत सपोर्ट वाला है. अगर निफ्टी 24,700 को पार करता है, तो यह 25,000 की ओर बढ़ सकता है.
रुपक डे, LKP Securities – 24,337 के ऊपर रहने पर तेजी का रुझान बना रहेगा, लेकिन इसके नीचे गिरने पर मंदी लौट सकती है.
किन शेयरों पर रखें नजर
Vodafone Idea : Q1FY26 में घाटा 6,608 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY25 के 7,166 करोड़ से कम है. आय 5% बढ़कर 11,022.5 करोड़ और प्रति ग्राहक आय (ARPU) 15% बढ़कर 177 रुपये हुई.
Glenmark Pharma: Q1FY26 में मुनाफा 86.2% गिरकर 46.8 करोड़ रुपये रहा. आय 0.6% बढ़कर 3,264 करोड़ रुपये हुआ.
JK Cement : राजस्थान और पंजाब में 4,805 करोड़ रुपये की ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को मंजूरी. सीएस शंभु सिंह 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर होंगे.
Vedanta : पीएम मोदी ने कहा कि साल के अंत तक भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप तैयार होगा.
KEC International : 1,402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जिसमें 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन और अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं.
Hindustan Copper : पीएम ने कहा कि 1,200 से ज्यादा स्थानों पर महत्वपूर्ण खनिजों की खोज चल रही है.
L&T : भारत अगले 20 साल में परमाणु ऊर्जा उत्पादन को 10 गुना बढ़ाएगा. परमाणु क्षेत्र में निजी भागीदारी के लिए सुधार होंगे.
Inox Wind : Q1FY26 में मुनाफा 134% बढ़कर 97.3 करोड़ रुपये रहा. आय 29.2% बढ़कर 826.3 करोड़ रुपये हुआ.
IIFL Finance : सब्सिडियरी के सीईओ मोनू रात्रा ने 6 अक्टूबर 2025 से इस्तीफा दे दिया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC