सेक्टोरल प्रदर्शन में IT सेक्टर 1.1% गिरा, जबकि फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, रियल्टी और PSU बैंक 0.5% से 1% तक बढ़े. मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक बेहतर रहे, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.7% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.02% की बढ़त देखी गई. निवेशक भारत और अमेरिका के CPI मुद्रास्फीति डेटा जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले दो सत्रों में आएंगे.
निफ्टी में कमजोरी, आगे क्या?
निफ्टी अपने अहम स्तर के पास है और डेली व साप्ताहिक चार्ट पर कमजोरी दिखा रहा है. रेजिस्टेंस स्तर नीचे आ रहे हैं और ऊपरी स्तरों पर शॉर्ट पोजीशन बढ़ रही हैं, जिससे मंदी का रुझान बना हुआ है. डेरिवेटिव्स में कॉल राइटिंग और पुट राइटर्स की कमजोरी मंदी की पकड़ को दर्शाती है. छोटी अवधि में 24,800 का स्तर दोबारा टेस्ट हो सकता है. RSI का 50 से नीचे जाना कमजोर गति को दिखाता है.
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान कमजोर है और यह 25,000-24,900 के बीच स्थिर रह सकता है. इन स्तरों से उछाल संभव है. इंडेक्स के लिए पहला रेजिस्टेंस 25,200 के स्तर पर है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी ने दिन में 25,000 को छुआ, जो 50-DMA के करीब है. अगर 24,900-24,950 के जोन में टिका रहा, तो 25,350 तक तेजी संभव है. लेकिन 24,900 से नीचे टूटने पर गहरी गिरावट हो सकती है.
हार्दिक मटालिया, Choice Broking – निफ्टी के लिए 25,000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. इसके नीचे टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है और निफ्टी 24,700 तक जा सकता है. ऊपरी स्तर पर 25,200, फिर 25,350-25,500 प्रतिरोध हैं.
कल किन कंपनियों के Q1 नतीजे
कल Geojit Financial Services, GM Breweries, HDB Financial Services, HDFC Life Insurance, Himadri Speciality Chemical, ICICI Lombard, ICICI Prudential Life, Just Dial, Bank of Maharashtra और Swaraj Engines समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी होंगे.
FII-DII के आंकड़े
विदेशी निवेशक फिर से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने 5,100 करोड़ रुपये की बिकवाली की. सोमवार को भी कैश सेगमेंट में नेट बिकवाली देखी गई.
किन शेयरों पर होगी नजर
HCL Tech : जून तिमाही में नेट 3,843 करोड़ रुपये रहा. जबकि, CNBC-TV18 अनुमान 4,177 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 30,349 करोड़ रुपये और EBIT 4,942 करोड़ रुपये रहा. EBIT मार्जिन 16.3% रही. कंपनी की CC आय साल-दर-साल 3-5% की ग्रोथ दिखी है.
Tata Technologies: कंपनी का नेट मुनाफा 170.2 करोड़ रुपये रहा, जो CNBC-TV18 के 155 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर है. हालांकि, यह पिछले तिमाही के 188.9 करोड़ रुपये की तुलना में 9.9% कम है. कंपनी का राजस्व 1,244.3 करोड़ रुपये रहा, जो CNBC-TV18 के अनुमान 1,208.5 करोड़ रुपये से अधिक है. लेकिन यह पिछले तिमाही के 1,285.7 करोड़ रुपये से 3.2% कम है. EBIT 16.6% घटकर 168.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले तिमाही में 202.3 करोड़ रुपये था. EBIT मार्जिन 13.57% रहा, जो CNBC-TV18 के अनुमान 14.4% से कम और पिछले तिमाही के 15.73% से भी कम है.
Rallis India : कंपनी का मुनाफा पिछले साल के 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो गया है. आय में 22% की ग्रोथ हुई और यह पिछले साल के 783 करोड़ रुपये से बढ़कर 957 करोड़ रुपये रहा. EBITDA में 56.3% की जोरदार बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले साल के 96 करोड़ रुपये से बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन भी सुधरकर 15.6% हो गया, जो पिछले साल 12.2% था.
LIC: वित्त मंत्रालय ने आर. दोरैस्वामी को 14 जुलाई, 2025 से CEO और MD नियुक्त किया.
Inox India: 17 जुलाई, 2025 को इक्विटी और सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगी.
Deepak Fertilisers: Petronet LNG के साथ रीगैसिफिकेशन समझौता किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1,200 करोड़ रुपये.
Power Mech Projects: SJVN थर्मल से बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 498 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Sun Pharma: इनसाइट कॉरपोरेशन के साथ LEQSELVI से संबंधित मुकदमे में समझौता किया है.
RailTel: ईस्ट सेंट्रल रेलवे से कवच सिस्टम के लिए 264 करोड़ रुपये का ऑर्डर.
Uno Minda: बोर्ड ने भारत में रेयर-अर्थ मैग्नेट बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC