डेरिवेटिव्स में पुट राइटर्स कॉल राइटर्स से आगे हैं. 25,000 स्ट्राइक पर 1.64 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ भारी कॉल राइटिंग देखी गई, जो मजबूत रेजिस्टेंस का संकेत है. 24,600 स्ट्राइक पर 1.68 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट है. पुट-कॉल रेश्यो (PCR) 0.65 से बढ़कर 1.09 हो गया. इंडिया VIX 0.76% गिरकर 12.14 पर आ गया है.
मोतीलाल ओस्वाल के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, अगस्त की शुरुआत तक भारत में कुल बारिश लंबी अवधि के औसत (LPA) से 2% अधिक रही. जुलाई के दूसरे हाफ में बारिश 0.5% कम रही, लेकिन जून-जुलाई का मॉनसून अनुकूल रहा. महंगाई में कमी और अच्छे मॉनसून से ग्रामीण मांग और खपत को सपोर्ट मिलेगा. बाजार रेंज-बाउंड रहने की उम्मीद है, और अमेरिकी टैरिफ और शुक्रवार को होने वाली अमेरिका-रूस शांति वार्ता पर सतर्कता बनी रहेगी.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार में S&P 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे. निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती शुरू करेगा. अमेरिकी टैरिफ का असर उपभोक्ता कीमतों पर कम दिखा, जिससे निवेशकों को राहत मिली. यूरोप की बात करें तो स्टॉक्स यूरोप 600 0.4% चढ़ा, जो जुलाई के अंत के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. टेक्नोलॉजी और डिफेंस सेक्टर में तेजी रही.
FII – DII क आंकड़े जानिए
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में बिकवाली जारी है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में खरीदारी दिखी.
निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. 24,700 के ऊपर निर्णायक उछाल से 25,000 तक रैली हो सकती है. इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट 24,465 पर है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी का मल्टी-डे हाई पर बंद होना पॉजिटिव संकेत है. RSI पॉजिटिव हुआ, जिससे 24,700 के ऊपर ब्रेकआउट की संभावना बढ़ी. यह 25,200 तक जा सकता है, सपोर्ट 24,337 पर है.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
धुपेश धमीजा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.25% बढ़कर 55,181.45 पर बंद हुआ. यह 55,340.05 और 55,026.95 के बीच रहा. इंडेक्स के लिए सपोर्ट 54,950-55,000 पर है, जहां 100-SMA है. वहीं, रेजिस्टेंस 55,350-55,450 पर है. RSI 40 के ऊपर और MACD स्थिर होने से रिकवरी के शुरुआती संकेत हैं. 55,600-54,900 की रेंज में बाजार अटका हुआ है. 55,600 के ऊपर बंद होने पर तेजी और 54,900 के नीचे टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है.
किन शेयरों पर रखें नजर
ICICI Bank: नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस सीमा को 50,000 से घटाकर 15,000 रुपये किया. यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू है.
IRCTC: Q1 में मुनाफा 7.4% बढ़कर 331 करोड़ रुपये, आय 11.8% बढ़कर 1,159.6 करोड़ रुपये, और EBITDA 5.8% बढ़कर 396 करोड़ रुपये. मार्जिन 33.5% से 34.2% हुआ.
Pfizer: मुनाफा 27.2% बढ़कर 191.7 करोड़ रुपये, आय 7.1% बढ़कर 604 करोड़ रुपये, और EBITDA 18.1% बढ़कर 209.7 करोड़ रुपये. मार्जिन 31.5% से 34.8% हुआ.
Surya Roshni: मुनाफा 63.7% घटकर 33.6 करोड़ रुपये, आय 15.2% घटकर 1,604.5 करोड़ रुपये, और EBITDA 53.7% घटकर 69.8 करोड़ रुपये. मार्जिन 8% से 4.4% हुआ.
L&T: सब्सिडियरी L&T एनर्जी ग्रीनटेक ने जापान की ITOCHU Corp के साथ गुजरात के कांडला में 3 लाख टन/साल क्षमता का ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट शुरू करने की साझेदारी की.
Endurance Tech: मुनाफा 11% बढ़कर 226.4 करोड़ रुपये, आय 17.5% बढ़कर 3,319 करोड़ रुपये, और EBITDA 18.8% बढ़कर 444 करोड़ रुपये. मार्जिन 13.2% से 13.4% हुआ.
Vishal Mega Mart: मुनाफा 37.3% बढ़कर 206 करोड़ रुपये, आय 21% बढ़कर 3,140.3 करोड़ रुपये, और EBITDA 25.6% बढ़कर 459 करोड़ रुपये. मार्जिन 14% से 14.6% हुआ.
Jubilant Foodworks: मुनाफा 29.5% बढ़कर 66.7 करोड़ रुपये, आय 18.2% बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये, और EBITDA 16.3% बढ़कर 323.5 करोड़ रुपये. मार्जिन 19.3% से 19% हुआ.
BPCL: मुनाफा 22.8% बढ़कर 6,124 करोड़ रुपये, आय 1.2% बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये, और EBITDA 24.4% बढ़कर 9,663.3 करोड़ रुपये. मार्जिन 7% से 8.6% हुआ.
Brigade Enterprises: मुनाफा 79% बढ़कर 150 करोड़ रुपये, आय 18.9% बढ़कर 1,281 करोड़ रुपये, और EBITDA 11% बढ़कर 323.9 करोड़ रुपये. मार्जिन 27.1% से 25.3% हुआ.
Engineers India: मुनाफा 91.6 करोड़ से 65.4 करोड़ रुपये, आय 624 से 870 करोड़ रुपये, और EBITDA 51.4 से 72.1 करोड़ रुपये. मार्जिन 8.2% से 8.3% हुआ.
Deepak Nitrite: मुनाफा 45% घटकर 112 करोड़ रुपये, आय 13% और EBITDA 39% घटी. मार्जिन में भी कमी आई.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC