Trade Setup For 1 August: अगस्त सीरीज का आज पहला सेशन, निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट जोन कहां? जानें

दो सेशन की रिकवरी के बाद गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को निफ्टी फिर से नीचे आया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ का एलान ने बाजार को प्रभावित किया. जुलाई की मंथली एक्सपायरी सेशन में भारी अस्थिरता देखी गई. निफ्टी 213 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला, लेकिन दिन में 321 अंक उछलकर 24,635 के निचले स्तर से 24,956 तक पहुंचा. हालांकि, यह रिकवरी ज्यादा देर नहीं टिकी. दोपहर 1:45 बजे के बाद निफ्टी फिर 200 अंक से अधिक गिर गया और 24,900 के ऊपर जाने के बाद 86 अंक की गिरावट के साथ 24,768 पर बंद हुआ.

Adani Enterprises और Tata Steel सबसे कमजोरी वाले शेयर में रहे, जबकि Hindustan Unilever (HUL) ने स्थिर Q1 नतीजों के बाद 3% से अधिक की बढ़त हासिल की. Maruti Suzuki India ने निर्यात के दम पर स्थिर जून तिमाही नतीजे दिए, और इसका शेयर स्थिर रहा.
ग्लोबल बाजारों से संकेत

गुरुवार को S&P 500 और Nasdaq ने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. Microsoft की शानदार कमाई ने कंपनी को 4 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने में मदद की और बिग टेक की AI में भारी निवेश पर निवेशकों का भरोसा बढ़ाया. Microsoft, Nvidia के बाद दूसरी लिस्टेड कंपनी बन गई, जिसने 4 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल की. यह उपलब्धि शानदार तिमाही नतीजों के बाद मिली.
Meta Platforms के शेयर भी शुरुआती कारोबार में 12.1% उछलकर नए शिखर पर पहुंचे. कंपनी ने तीसरी तिमाही की आय अनुमानों से काफी अधिक होने की गाइडेंस दिया है. Nvidia के शेयर में भी 1% से अधिक की बढ़त देखी गई. S&P टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1.2% और कम्युनिकेशन सर्विसेज इंडेक्स 3% से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे.
यूरोपीय शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली बढ़त देखी गई, जिसे कंपनियों के पॉजिटिव अपडेट्स से सपोर्ट मिला. निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ एलान के बाद आखिरी मिनट के व्यापार समझौतों पर नजर रखे हुए थे. हालांकि, Stoxx 600 बेंचमार्क स्थिर रहा. माइनिंग कंपनियों के शेयरों पर दबाव रहा. अमेरिका में सितंबर Comex कॉपर फ्यूचर्स 22% गिरकर 4.37 डॉलर पर आ गया.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में कल के सेशन में भी बिकवाली की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन भी नेट खरीदारी जारी रही.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव, लेकिन अस्थिर है. 24,950 के ऊपर निर्णायक बढ़त से 25,250 का स्तर खुल सकता है. निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,630 पर है.
रुपक डे, LKP Securities – गैप-डाउन के बाद निफ्टी में तेज रिकवरी हुई, लेकिन यह 50-EMA से नीचे कारोबार कर रहा है, जो मंदी का संकेत देता है. RSI में पिछले 2-3 दिनों में पॉजिटिव बदलाव दिखा. 25,000 के ऊपर जाने पर यह पुष्टि हो सकती है. तब तक निफ्टी 24,600 से 25,000 के बीच रह सकता है.
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी के लिए 24,598 का पिछला निचला स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है. ऊपरी स्तर पर 50-दिन का EMA (24,930) मजबूत रेजिस्टेंस है.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – निफ्टी बैंक के लिए 55,500–55,400 का जोन अहम सपोर्ट का स्तर है. अगर निफ्टी बैंक 55,400 से नीचे गया, तो अगला सपोर्ट 54,700–54,600 पर है. ऊपरी स्तर पर 56,500–56,600 तत्काल रेजिस्टेंस है.
किन शेयरों पर रखें नजर

Coal India : Q1 FY26 में मुनाफा 20.1% घटकर 8,734 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 10,934 करोड़ रुपये था. आय 4.4% कम होकर 35,842 करोड़ रुपये रही.
Eicher Motors: Q1 FY26 में मुनाफा 9.5% बढ़कर 1,205 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,101 करोड़ रुपये था. आय 14.8% बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये हो गई.
Mankind Pharma : जून तिमाही में मुनाफा 18.1% घटकर 444.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 543 करोड़ रुपये था. आय 24.5% बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये हो गई.
Aarti Industries: Q1 FY26 में मुनाफा 68.6% घटकर 43 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 137 करोड़ रुपये था. आय 9.6% कम होकर 1,679 करोड़ रुपये रही.
JSW Energy: Q1 FY26 में मुनाफा 42.4% बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 521.7 करोड़ रुपये था. आय 78.6% बढ़कर 5,143 करोड़ रुपये हो गई.
Gujarat Gas: Waaree Energy के साथ सस्टेनेबल एनर्जी के लिए रणनीतिक साझेदारी की एलान किया है.
GE Shipping: जून तिमाही में मुनाफा 37.8% घटकर 504 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 811 करोड़ रुपये था. आय 20.4% कम होकर 1,201 करोड़ रुपये रही.
Sanofi India: Q1 FY26 में मुनाफा 32.7% घटकर 69.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 103.4 करोड़ रुपये था. आय 12.3% कम होकर 406.3 करोड़ रुपये रही.
RR Kabel: Q1 FY26 में मुनाफा 39.5% बढ़कर 89.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 64.3 करोड़ रुपये था. आय 13.8% बढ़कर 2,058 करोड़ रुपये हो गई.
Chalet Hotels: जून तिमाही में मुनाफा 236% बढ़कर 203.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 60.4 करोड़ रुपये था. आय 147.7% बढ़कर 894.5 करोड़ रुपये हो गई.
PB Fintech: Q1 FY26 में मुनाफा 40% बढ़कर 84.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 60.2 करोड़ रुपये था. आय 33.5% बढ़कर 1,348 करोड़ रुपये हो गई.
Swiggy: जून तिमाही में घाटा बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 611 करोड़ रुपये था. आय 54% बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये रही.
PNB Housing Finance: MD और CEO गिरिश कौशगी ने इस्तीफा दे दिया, जो 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा.
City Union Bank: जून तिमाही में मुनाफा 15.9% बढ़कर 306 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 264 करोड़ रुपये था. नेट ब्याज आय 12.6% बढ़कर 625 करोड़ रुपये हो गई.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC