Trade Setup, 31 July: जुलाई सीरीज एक्सपायरी और ट्रंप टैरिफ… जानिए अब बाजार में क्या होने वाला है

पिछले दो दिनों में निफ्टी में कुछ सुधार देखा गया था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान कर दिया है कि भारत को 1 अगस्त से अमेरिका में एक्सपोर्ट के लिए 25% टैरिफ और रूस से खरीदारी के लिए जुर्माना देना होगा. हालांकि, उन्होंने जुर्माने का ब्यौरा नहीं दिया. इसके पहले मंगलवार और बुधवार को निफ्टी 24,900 के स्तर को निर्णायक रूप से पार नहीं कर सका. लेकिन, इंडेक्स के न नीचे जाने और बढ़त के साथ बंद होने से निवेशकों को राहत मिली थी.

ट्रंप के एलान के बाद GIFT Nifty में 150 अंकों की गिरावट देखी गई. गुरुवार को निफ्टी कॉन्ट्रैक्स की मंथली एक्सपायरी भी है.
कोटक महिंद्रा AMC के नीलेश शाह ने CNBC-TV18 से कहा, “भारत पर टैरिफ लगने से बाजार निगेटिव प्रतिक्रिया देगा.” उन्होंने कहा कि अमेरिकी नीतियों की अनिश्चितता के बावजूद, दोनों देशों के रणनीतिक गठजोड़ के कारण एक टैरिफ समझौते की उम्मीद थी. पूरी टिप्पणी यहाँ पढ़ें.

आज किन नतीजों पर होगी नजर?
निफ्टी : Adani Enterprises, Coal India, Eicher Motors, HUL, Maruti Suzuki, Sun Pharma
F&O : Aarti Industries, Ambuja Cement, Chambal Fert, Cholamandalam Investment, Dabur, JSW Energy, Mankind Pharma, PB Fintech, TVS Motor, Vedanta
कैश : Barbeque Nation, City Union bank, DCB Bank, GE Shipping, Gillettee, ICRA, JSW Holding, Dr Lal Path Labs, Radico Khaitan, Swiggy, TeamLease, Thermax, Timken, TVS Holding और अन्य
ग्लोबल बाजार से संकेत
बुधवार को वॉल स्ट्रीट स्थिर रहा, निवेशक मजबूत GDP आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले व प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों के नतीजों का इंतजार कर रहे थे. अमेरिका में दूसरी तिमाही में आर्थिक ग्रोथ अनुमानों से बेहतर रही, लेकिन ज्यादातर ग्रोथ इंपोर्ट में कमी के कारण थी, जबकि घरेलू मांग में मामूली बढ़ोतरी हुई.
यूरोपीय शेयर बाजार बुधवार को स्थिर बंद हुए. Adidas, Porsche और Aston Martin जैसी बड़ी कंपनियों ने अमेरिकी कीमतें बढ़ाने की चेतावनी दी, जिससे टैरिफ के कॉरपोरेट आमदनी र असर का आकलन किया जा रहा है. निवेशक तिमाही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
FII – DII के आंकड़ों पर नजर
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर कैश मार्केट में बिकवाली की है. हालांकि, बिकवाली का यह आंकड़ा तुलनात्मक रूप से कम रहा. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी जारी है.

निफ्टी पर आउटलुक
सच्चिदानंद उत्तेकर, Tradebulls – निफ्टी अब एक अहम पड़ाव पर खड़ा है. निफ्टी के लिए 24,610 – 54,560 का जोन सपोर्ट है. 24,700 – 24,600 के बीच सपोर्ट बाजार के लिए जरूरी है. लेकिन, 24,560 के नीचे फिसलने के बाद गिरावट 24,000 के स्तर तक भी बढ़ सकती है. इंडेक्स के लिए 24,200 के स्तर पर रेसजिस्टेंस है.
मेहुल कोठारी, Anand Rathi Wealth – अगर ट्रंप के एलान के बाद गिरावट बढ़ती है तो निफ्टी 24,600 के स्तर तक फिसल सकता है. इससे भी खराब स्थिति में इंडेक्स के लिए अगला सपोर्ट 24,450 के स्तर पर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेडर्स Wati and Watch मोड में रहें. अगर निफ्टी 24,900 के पास स्थिर होता है, तभी ताजा लॉन्ग पोजिशन बनाने पर विचार करें.

निफ्टी बैंक पर आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – निफ्टी बैंक के लिए 55,800 – 55,700 के स्तर पर सपोर्ट है. इस स्तर के ऊपर बने रहने के बाद इंडेक्स मौजूदा पॉजिटिव ट्रेंड को जारी रख सकेगा. दूसरी ओर, 56,400 – 56,500 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. 56,500 के ऊपर निर्णायक रूप से ब्रेकआउट के बाद पुलबैक रैली देखने को मिलेगी. इसके बाद छोटी अवधि में यह स्टॉक 56,900 और 57,500 के स्तर तक पहुंच सकता है.
किन शेयरों पर रखें नजर
M&M : Q1 में 4,083 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल से 24.4% अधिक है. आय 22.8% बढ़कर 45,436 करोड़ रुपये रही.
Tata Steel: Q1 में 2,007 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल से दोगुना से अधिक और अनुमानों से बेहतर है. आय 2.9% घटकर 53,178 करोड़ रुपये रही, लेकिन यह अनुमानों से अधिक थी.
IndiGo: मुनाफे में 20.2% की कमी दर्ज की, जो 2,176 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानों से कम है. आय 4.7% बढ़कर 20,496 करोड़ रुपये रही, लेकिन यह भी अनुमानों से कम थी. मार्जिन 25.5% रहा, जबकि EBITDA में 1.3% की मामूली बढ़त दिखी.
IGL: Q1 FY26 में मुनाफा तिमाही आधार पर 2% बढ़कर 356 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित 380 करोड़ रुपये से कम है. आय 0.2% घटकर 3,914 करोड़ रुपये रही. EBITDA 3.6% बढ़कर 511.6 करोड़ रुपये रहा, लेकिन दोनों अनुमानों से पीछे रहे. मार्जिन 13.1% रहा, जो अनुमानित 13.9% से कम है.
Jio Financial Services : JFSL ने 50 करोड़ वारंट 316.50 रुपये प्रति वारंट की कीमत पर जारी करने की योजना को मंजूरी दी, जिससे 15,825 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.
IIFL Finance : Q1 FY26 में मुनाफे में 19% की कमी दर्ज की, जो 233.4 करोड़ रुपये रहा. आय 12.7% बढ़कर 2,952.8 करोड़ रुपये हो गई.
ITD Cementation : Q1 FY26 में अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा 137 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल से 37% अधिक है. आय 7% बढ़कर 2,542 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 5.2% बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 9.1% पर स्थिर रहा.
Hitachi Energy India : टेक्नोलॉजी कंपनी ने Q1 FY26 में मुनाफे में 1,163% की उछाल दर्ज की, जो 131.6 करोड़ रुपये रहा. आय 11.4% बढ़कर 1,479 करोड़ रुपये हो गई.
Navin Fluorine International : केमिकल कंपनी ने Q1 में आय 38.5% बढ़कर 725.4 करोड़ रुपये दर्ज की. EBITDA 105.5% बढ़कर 206.7 करोड़ रुपये रहा, जिससे मार्जिन 9% से अधिक बढ़कर 28.49% हो गया. मुनाफा 129% बढ़कर 117 करोड़ रुपये रहा.
JB Chemicals : Q1 में मुनाफे में 14.4% की ग्रोथ दर्ज की, जो 202.3 करोड़ रुपये रहा. आय 8.9% बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 301.8 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन 27.5% पर स्थिर रहा.
Aurobindo Pharma : इसकी इकाई Aurobindo Pharma USA ने Lannett Seller Holdco में 100% सदस्यता हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC