इसका कारण यह है कि बाजार के कुछ हिस्से ओवरसोल्ड हैं और पिछले कुछ हफ्तों में बेंचमार्क इंडेक्स का परफॉर्मेंस कमजोर रहा है. बुधवार को निफ्टी 50 को 24,550 अंकों पर समर्थन और 25,000 अंकों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, “कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे Reliance Industries, IT और कुछ बैंकिंग कंपनियां अभी भी ओवरसोल्ड जोन में हैं, जिसके कारण रिबाउंड और बढ़ सकता है.”
हालांकि, ऑप्शंस डेटा से पता चलता है कि ट्रेडर्स तेज बढ़त की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने 25,000 स्ट्राइक प्राइस से ऊपर के आउट-ऑफ-द-मनी (OTM) कॉल ऑप्शंस बेचे हैं. कमजोर तिमाही नतीजे, भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया है.
कंपनियों के तिमाही नतीजे का रिएक्शन
निवेशक L&T और NTPC के जून तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे. L&T और NTPC ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए. बुधवार को Tata Steel एकमात्र निफ्टी कंपनी है, जो अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. अनुमान है कि बेहतर प्राइसिंग और कोकिंग कोल की कीमतों में कमी के कारण टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 76% बढ़कर 1,690 करोड़ रुपये हो सकता है.
इसके अलावा, Hyundai Motor India, InterGlobe Aviation, Punjab National Bank, Indraprastha Gas, Indus Towers और KPIT Technologies भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
ग्लोबल स्तर पर निवेशक बुधवार को बाजार बंद होने के बाद होने वाली अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के फैसले पर नजर रखेंगे. FOMC के बेंचमार्क दरों में बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने के बाद महंगाई बढ़ने की चिंता है.
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को S&P 500 और Nasdaq ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे. निवेशक तिमाही नतीजों और फेडरल रिजर्व की नीति बैठक पर ध्यान दे रहे हैं. Dow की प्रमुख कंपनियों UnitedHealth और Boeing के मिलेजुले नतीजे आए. UnitedHealth 4.2% गिरा. इस कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा, जबकि Boeing 2.7% गिरा. हालांकि, दूसरी तिमाही में इस कंपनी का घाटा कम था.
अमेरिका-यूरोपीय यूनियन ट्रेड समझौते ने टैरिफ को 15% तक कम किया, जिससे और समझौतों की उम्मीद बढ़ी. अमेरिका और चीन के बीच स्टॉकहोम में व्यापार वार्ता का दूसरा दिन चल रहा है, जिसमें मई में बनी 90-दिन की टैरिफ ट्रूस को बढ़ाने की कोशिश हो रही है.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में एक बार फिर बिकवाली जारी है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी तरफ से खरीदारी जारी रखी है.
निफ्टी पर आउटलुक
मंदर भोजने, Choice Broking – अगर निफ्टी 24,800 के ऊपर बना रहता है, तो यह 25,000 और 25,200 के स्तर तक जा सकता है. नीचे की ओर 24,600 पर अहम सपोर्ट है. इसके टूटने पर यह 24,200-24,160 तक गिर सकता है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश एंगुल्फिंग पैटर्न (Bullish Engulfing Pattern) बनाया है, जो मजबूत तेजी की संभावना के संकेत है. 24,950-25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. वहीं, निफ्टी के लिए 24,750 के स्तर पर सपोर्ट है.
निफ्टी पर आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – निफ्टी बैंक के लिए 55,800-55,700 का सपोर्ट जोन महत्वपूर्ण है. इस स्तर के ऊपर रहने से छोटी अवधि में पॉजिटिव रुख बना रहेगा. 56,500-56,600 का रेजिस्टेंस जोन चुनौती पेश करेगा. 56,600 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट से 57,000 और 57,500 के टारगेट संभव हैं.
किन शेयरों पर होगी नजर
L&T : जून तिमाही में 3,617 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. मुनाफा पिछले साल के 2,786 करोड़ रुपये से 29.9% बढ़ा. आय 15.5% बढ़कर 63,678 करोड़ रुपये रही. EBITDA 12.5% बढ़कर 6,316 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 10.2% से घटकर 9.9% रही.
NTPC : जून तिमाही में 4,774 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. मुनाफा पिछले साल के 4,511 करोड़ रुपये से 5.85% बढ़ा. आय 4.2% घटकर 44,427 करोड़ रुपये से 42,572 करोड़ रुपये रही. EBITDA 17.4% घटकर 12,453 करोड़ रुपये से 10,283 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 28% से घटकर 24.1% रही.
Piramal Enterprises : मुनाफा 52.4% बढ़कर 276 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 181 करोड़ रुपये था. आय 18.8% बढ़कर 2,226 करोड़ रुपये से 2,646 करोड़ रुपये हो गई.
Gallantt Ispat : 42.6% की बढ़त के साथ 174 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 122 करोड़ रुपये था. आय 2.8% घटकर 1,159 करोड़ रुपये से 1,127 करोड़ रुपये रही. EBITDA 15.4% बढ़कर 214 करोड़ रुपये से 247 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 18.4% से बढ़कर 21.9% हो गई.
Bank of India : 32.2% की बढ़त के साथ 2,252 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 1,703 करोड़ रुपये था. नेट ब्याज आय (NII) 3.3% घटकर 6,276 करोड़ रुपये से 6,068 करोड़ रुपये रही. ग्रॉस NPA 3.27% से घटकर 2.92% और नेट NPA 0.82% से घटकर 0.75% हो गया.
Ask Automotive : 16.2% की बढ़त के साथ 66 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 56.8 करोड़ रुपये था. आय 3.4% बढ़कर 862 करोड़ रुपये से 891 करोड़ रुपये रही. EBITDA 19.2% बढ़कर 100.2 करोड़ रुपये से 119.4 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 11.6% से बढ़कर 13.4% हो गया.
Novartis India : मुनाफे में 7.3% की बढ़त दर्ज की. मुनाफा 25.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये हो गया. आय 5.1% घटकर 92.2 करोड़ रुपये से 87.5 करोड़ रुपये रही. EBITDA 13.9% बढ़कर 23.7 करोड़ रुपये से 27 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 25.7% से बढ़कर 30.8% हो गया.
Star Health : मुनाफे में 17.7% की कमी देखी. मुनाफा 318.9 करोड़ रुपये से घटकर 262.5 करोड़ रुपये रहा. अंडरराइटिंग मुनाफा 48.9% घटकर 140.3 करोड़ रुपये से 71.7 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रीमियम आय 11.8% बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये से 3,938 करोड़ रुपये हो गई.
Blue Dart : मुनाफे में 8.6% की कमी देखी. मुनाफा 53.4 करोड़ रुपये से घटकर 48.8 करोड़ रुपये रहा. आय 7.4% बढ़कर 1,342.7 करोड़ रुपये से 1,441.9 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 3.6% घटकर 202 करोड़ रुपये से 194.7 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 15.1% से घटकर 13.5% हो गया.
Dilip Buildcon : मुनाफे में 92.4% की बढ़त दर्ज की. मुनाफा 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया. आय 16.4% घटकर 3,134 करोड़ रुपये से 2,620 करोड़ रुपये रही. EBITDA 8.7% बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये से 520 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 15.2% से बढ़कर 19.8% हो गया.
GMR Airports : 212 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल के 142 करोड़ रुपये के घाटे से अधिक है. आय 33.4% बढ़कर 2,402 करोड़ रुपये से 3,205 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 45.4% बढ़कर 898 करोड़ रुपये से 1,306 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 37.4% से बढ़कर 40.7% हो गया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC