Trade Setup, 28 July: सोमवार को निफ्टी के लिए ये स्तर सबसे अहम तभी लौटेगी तेजी, कल ये बड़े ट्रिगर आएंगे काम

घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ते का आखिरी कारोबारी सेशन एक और मुश्किल दिन रहा. निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरा और 200 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 24,900 के अहम स्तर से नीचे 24,837 पर बंद हुआ. यह पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है. इस सप्ताह इंडेक्स में 0.53% की गिरावट दर्ज की गई, जो लगातार चौथा साप्ताहिक गिरावट है.

बाजार की शुरुआत 52 अंकों की गिरावट के साथ हुई और दिनभर बिकवाली का दबाव बढ़ता गया. अधिकांश सेक्टर और ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी दिखी. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.61% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2.10% गिरा. सेक्टोरल इंडेक्स में केवल निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर ही हरे निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी मीडिया, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस, और मेटल सेक्टर में भारी गिरावट देखी गई.
सोमवार के लिए बडे़ ट्रिगर्स

निवेशकों का ध्यान अब नए हफ्ते में प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर होगा. सोमवार को Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, Lodha Developers और Whirlpool India के नतीजे आएंगे. इसी हफ्ते IndusInd Bank, GAIL, BEL, Mazagon dcok, NTPC Green Energy, समेत कई बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं.
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, भारत-अमेरिका ट्रेड डील समझौते पर अनिश्चितता, मिले-जुले तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिका में S&P 500 और नैस्डैक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. UGG और होका बनाने वाली कंपनी डेकर्स आउटडोर के मजबूत तिमाही नतीजों और अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते की उम्मीदों से बाजार में उत्साह रहा. S&P 500 में 0.40% की बढ़त के साथ 6,388.64 और नैस्डैक में 0.24% की बढ़त के साथ 21,108.32 पर बंद हुआ. डाओ जोन्स 0.47% बढ़कर 44,901.92 पर बंद हुआ.
यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 0.6% गिरा, क्योंकि निवेशक मिश्रित कॉर्पोरेट नतीजों और अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते की प्रगति का इंतजार कर रहे थे.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर शुक्रवार को कैश सेगमेंट में नेट बिकवाली की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट ने इस दिन खरीदारी दिखी है.

निफ्टी पर आउटलुक
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी 24,900 और 50-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (50EMA) से नीचे बंद हुआ, जो ट्रेंड में कमजोरी का संकेत है. अगर निफ्टी अगले एक-दो सेशन में 24,900 को पार नहीं करता, तो बाजार में और दबाव आ सकता है. निफ्टी के लिए 24,700 और 24,500 के स्तर पर सपोर्ट है. वहीं, इंडेक्स के लिए 25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी ने 24,882 के पिछले स्विंग लो को तोड़ा और 50 DEMA से नीचे बंद हुआ, जो 11 अप्रैल 2025 के बाद पहली बार हुआ. निफ्टी के लिए 24,742 और 24,500 के स्तर पर सपोर्ट है. वहीं, 25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
राजेश भोसले, Angel One – निफ्टी के लिए 24,650 (89-दिवसीय EMA) और 24,500 पर सपोर्ट है. वहीं, इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस 24,950-25,000 के स्तर पर है. 25,250 हाल का उच्च स्तर एक बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है.

किन शेयरों पर होगी नजर
Lodha Developers: कंसोलिडेटेड मुनाफा 42% बढ़कर 675 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले इसी तिमाही में 475 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 24% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 3624 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2918 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में Lodha Developers की प्री-सेल्स 10% की बढ़त के साथ 4450 करोड़ रुपये रही.
Alembic Pharma: USFDA से Carbamazepine Extended-Release Tablets USP (100mg, 200mg और 400mg) के लिए अंतिम मंजूरी (Final Approval) प्राप्त हुई है.
J&K Bank: मुनाफा 16.6% की बढ़त के साथ ₹484.8 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल इसी अवधि में ₹415.4 करोड़ था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 7% की सालाना बढ़त के साथ ₹1465 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1369 करोड़ थी.
Petronet LNG: कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 21.8 फीसदी घटकर ₹834 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹1067 करोड़ था. आय भी 3.5% घटकर ₹11,880 करोड़ रही, जो कि पिछली तिमाही में ₹12,316 करोड़ थी.
Kotak Mahindra Bank: स्टैंडअलोन मुनाफा 3,281.7 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर इसमें 47.5% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम 6.1% की बढ़ोतरी के साथ 6,842 करोड़ से बढ़कर 7,259.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. बैंक की एसेट क्वालिटी में हल्का दबाव देखने को मिला है बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर बढ़कर 1.48% हो गया, जो पिछली तिमाही में 1.42% था, जबकि नेट एनपीए भी 0.31% से बढ़कर 0.34% पर पहुंचा.
Orient Cement: मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर कई गुना बढ़कर 205 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 36.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की कुल आय में 24.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 866 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 696 करोड़ रुपये थी.
SAIL: मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर जोरदार बढ़त के साथ 744.5 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में भी 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बढ़कर 25921 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी अवधि में 23997 करोड़ रुपये थी.
Dr. Reddy’s: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा ”स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी DRL Russia में कंपनी ने 565.40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के बदले Dr. Reddy’s को DRL Russia में 45.19% की इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त हुई है.”
Tata Chemicals: मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 68% बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 150 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जो 1.8% घटकर 3,719 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 3,789 करोड़ रुपये पर थी.
Bank of Baroda: मुनाफा 1.8% बढ़कर 4541 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4458 करोड़ रुपये पर था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में साल-दर-साल 1.4% की गिरावट दर्ज की गई और यह 11435 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 11600 करोड़ रुपये थी.
Whirlpool: मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.7% बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 145 करोड़ रुपये था. आय में 2.6% की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 2432.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 2497 करोड़ रुपये थी.
IDFC First Bank: मुनाफा 32.07% घटकर 462.6 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 681 करोड़ रुपये था. NII में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 5% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 4933 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 4695 करोड़ रुपये थी.
CDSL: मुनाफा 23.6% गिरकर 102.4 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 134 करोड़ रुपये था. आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.6% की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह बढ़कर 259 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 257.4 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC