Trade Setup, 28 August : ट्रंप टैरिफ से कितना सहमा बाजार? मंथली एक्सपायरी सेशन में इन बातों पर रखें पैनी नजर

शेयर बाजार गणेश चतुर्थी के मौके पर छुट्टी के बाद आज खुल रहा है. इसके पहले मंगलवार को निफ्टी 68 अंकों की गिरावट के साथ खुला और दिनभर कमजोरी दिखाने के बाद 256 अंक गिरकर 24,712 पर बंद हुआ. 14 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर है. निफ्टी 24,800 के अहम सपोर्ट स्तर से नीचे चला गया और 50-दिन के EMA से भी नीचे बंद हुआ. कमजोर बाजार में ऑटो और FMCG सेक्टर की कंपनियां जैसे Eicher Motors, HUL, Maruti Suzuki और ITC ने कुछ सहारा दिया. वहीं, Shriram Finance, Sun Pharma और Tata Steel जैसी कंपनियां निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली रहीं.

निफ्टी FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और PSU बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.62% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा गिर गया, जिससे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी दिखी.
अमेरिकी टैरिफ का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से आयात पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया. यह शुल्क 27 अगस्त से लागू हो गया. इससे भारतीय निर्यात, खासकर टेक्सटाइल, समुद्री और चमड़ा उद्योग प्रभावित होंगे.
ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बंधक धोखाधड़ी के आरोप में हटाने की कोशिश की और डिजिटल सर्विसेज टैक्स के जवाब में चिप निर्यात पर प्रतिबंध की धमकी दी, जिससे ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी..
आज अगस्त सीरीज की मंथली एक्सपायरी का सेशन है. इसके अलावा ग्लोबल घटनाओं के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. निवेशक अमेरिकी टैरिफ में किसी राहत की उम्मीद कर रहे हैं, जो बाजार के मूड को बेहतर कर सकता है.
अमेरिकी बाजार से संकेत
अमेरिकी बाजार में S&P 500 इंडेक्स 0.2% बढ़ा, जबकि Nvidia के शेयर स्थिर रहे. Nasdaq कम्पोजिट 0.1% और Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 135 अंक (0.3%) ऊपर बंद हुआ. ट्रम्प के फेडरल रिजर्व पर दबाव और ब्याज दरों को कम करने की कोशिशों से ट्रेजरी यील्ड बढ़ रही है, जिससे बाजार सतर्क है.
FII – DII के आंकड़े
मंगलवार को कैश सेगमेंट में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बड़ी खरीदारी की. इस मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों की नेट बिकवाली का आंकड़ा कम रहा.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी के लिए छोटी अवधि के ट्रेंड कमजोर बने हुए हैं, इसमें निफ्टी के लिए मुख्य सपोर्ट स्तर 24,600 और 24,400 पर हैं. हालांकि, यदि निफ्टी किसी भी वजह से 24,900 के ऊपर स्थिरता हासिल करता है तो निकट भविष्य में शॉर्ट कवरिंग की संभावना बढ़ सकती है.

रुपक डे, LKP Securities – जब तक निफ्टी 24,850 के नीचे कारोबार करता है, तब तक उस पर बिकवाली का दबाव बना रहेगा. अगर ये दबाव बढ़ता है तो करेक्शन 24,150 तक के स्तर खोल सकता है.
ओम मेहरा, SAMCO Securities – निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,600 जो कि 100-SMA है और 24,500 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 24,900-25,000 के आसपास है. जब तक इंडेक्स इन स्तरों को वापस हासिल नहीं करता, तब तक बाजार का आउटलुक कमजोर ही रहेगा.
आज किन शेयरों पर रखें नजर
InterGlobe Aviation : राकेश गंगवाल परिवार 3.1% हिस्सेदारी (7,027 करोड़ रुपये) ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है. फ्लोर प्राइस 5,808 रुपये प्रति शेयर, जो CMP से 4% कम है.
SBI Cards : फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट SBI को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया.
BSE Limited : BSE Investments और BSE Administration and Supervision का BSE Technologies के साथ विलय को मंजूरी मिली.
United Brewaries : तेलंगाना के निजाम ब्रुअरी में 90 करोड़ रुपये निवेश कर 0.4 मिलियन हेक्टोलीटर की क्षमता बढ़ाएगी.
Dr Reddy’s Labs : तेलंगाना हाई कोर्ट से DRHL विलय से संबंधित इनकम टैक्स री-एसेसमेंट पर अंतरिम रोक मिली.
OIL India : BPCL के साथ अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रिब्युशन के लिए जॉइंट वेंचर समझौता किया.
Escorts Kubota : नया कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर लॉन्च किया.
Newgen Software : 73 करोड़ रुपये का स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC