Trade Setup, 20 August : क्या शुरू हो चुकी है नई बुल रैली या गिरावट का दौरा अभी खत्म नहीं? सभी जवाब जानिए

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की और तेजी का रुझान बरकरार रहा. निफ्टी इंडेक्स ने दिन की शुरुआत ऊंचे स्तर पर की और मध्य सत्र तक बढ़त बनाए रखी. यह लगातार दूसरे दिन 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में सफल रहा, लेकिन अंत में यह थोड़ा नीचे आकर 103 अंकों की बढ़त के साथ 24,981 पर बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया. निफ्टी मिडकैप 100 में 1% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.7% की बढ़त दर्ज की गई.

ऑटो सेक्टर ने बाजार की अगुवाई की, जिसमें निफ्टी ऑटो इंडेक्स 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. दीवाली से पहले जीएसटी दरों में कटौती और आवश्यक वस्तुओं पर कर राहत की उम्मीदों ने इस तेजी को बढ़ावा दिया. तेल और गैस शेयरों ने भी लगातार दूसरे सत्र में बढ़त हासिल की. प्राइमरी मार्केट में चार IPO – पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, जेम एरोमैटिक्स और श्रीजी शिपिंग – सब्सक्रिप्शन के लिए खुले.
ऑनलाइन गेमिंग बिल पर नजर

बाजार की नजर अब गेमिंग स्टॉक्स पर है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दे दी है.
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि सेक्टर-विशिष्ट राहत उपाय, सरकारी पॉलिसी सपोर्ट और मजबूत संस्थागत निवेश से छोटी अवधि में रुझान पॉजिटिव बना रहेगा.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
वॉल स्ट्रीट पर मंगलवार को प्रमुख इंडेक्स में खास एक्शन नहीं देखने को मिला. होम डिपो के शेयर 4.6% बढ़े. इस कंपनी ने अपने सालाना अनुमान को बरकरार रखा. लोव्स के शेयरों में 2.7% की बढ़त हुई. इस हफ्ते वॉलमार्ट और टारगेट जैसी बड़ी रिटेल कंपनियों की आय पर निवेशकों की नजर है. कंज्यूमर खर्च और अमेरिकी टैरिफ का कॉरपोरेट अनुमानों पर असर ध्यान में रहेगा. यूके और यूरोज़ोन के CPI डेटा और बुधवार को अमेरिकी फेड मिनट्स पर निवेशकों का ध्यान है.
FII – DII के आंकड़े
एक दिन की खरीदारी के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर कैश मार्केट में नेट बिकवाली की है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी जारी है.

निफ्टी पर आउटलुक
राजेश भोसले, Angel One :- सेशन के दौरान गिरावट को खरीदारी ने संभाला. खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए. 25,150 का स्तर अगला टारगेट है और इसके ऊपर बढ़ने पर 25,670 तक पहुंच सकता है.
नागराज शेट्टी, HDFC Securities :- छोटी अवधि में निफ्टी 25,300 की ओर बढ़ सकता है. इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट 24,850 पर है.

नीलेश जैन, Centrum Broking :- निफ्टी के लिए 24,850 मजबूत सपोर्ट है. जबकि, 25,020 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. इसके ऊपर बढ़ने पर 25,100-25,300 की रैली हो सकती है. 24,770 पर 21-DMA छोटी अवधि में सपोर्ट होगा.
रुपक डे, LKP Securities :- निफ्टी के लिए 24,800 के ऊपर निफ्टी का रुझान सकारात्मक है. अगर इंडेक्स 25,000 के ऊपर टिकता है तो तेजी और बढ़ने की उम्मीद है.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
Bajaj Broking :- निफ्टी बैंक के 54,800- 56,300 के जोन में कंसोलिडेशन की उम्मीद है. इस रेंज से बाहर निकलने के बाद ही इंडेक्स की अगली चाल तय होगी. निफ्टी बैंक के लिए 54,800 और 55,000 के स्तर पर सपोर्ट है. इस जोन में 100-DEMA भी है. वहीं, 54,800 के नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स 54,000 तक फिसल सकता है. ऊपर की ओर, 56,000 – 56,300 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
किन शेयरों पर रखें नजर
Endurance Tech : कंपनी ने 19 अगस्त को बताया कि बोर्ड ने एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिस्क ब्रेक सिस्टम और ब्रेक डिस्क की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 136 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी.
Llyods Metals and Energy : कंपनी टांड्सी-III और टांड्सी-III एक्सटेंशन कोकिंग कोल माइंस के लिए 10.5% प्रीमियम पर सफल बोलीदाता बनी.
GMR Power : 22 अगस्त को बोर्ड की बैठक में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा.
Route Mobile : कंपनी ने पिछले कारोबारी साल के डिविडेंड के लिए 28 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तारीख तय की.
Info Edge : चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर चिंतन ठक्कर ने इस्तीफा दे दिया. वे 19 नवंबर 2025 तक कंपनी में रहेंगे. अंबरीश रघुवंशी को अंतरिम सीएफओ नियुक्त किया गया.
SML Isuzu : बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर SML Mahindra करने को मंजूरी दी. कंपनी की AGM 26 सितंबर को होगी.
Gujarat Alkali and Chemicals : पिछले कारोबारी साल के डिविडेंड के लिए 19 सितंबर रिकॉर्ड तारीख है. AGM 26 सितंबर को होगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC