Trade Setup, 19 August: दूसरे दिन टिकेगी बाजार में रैली? निफ्टी के सबसे अहम लेवल जानिए

लंबे वीकेंड के बाद सोमवार को निफ्टी में जीएसटी रिफॉर्म के एलान और पॉजिटिव जियो-पॉलिटिकल माहौल के चलते तेज उछाल देखा गया. इंडेक्स लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला और पहले घंटे में मजबूत रहा, जो 25 जुलाई के बाद पहली बार 25,000 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि, सेशन के आगे बढ़ने के साथ गति धीमी पड़ी और इंडेक्स शुरुआती स्तर से नीचे खिसककर 24,900 के करीब 24,877 पर बंद हुआ, जो 246 अंकों की बढ़त दर्शाता है.

सेंसेक्स और निफ्टी में 1% की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी ने दिन में 25,000 का स्तर छुआ, लेकिन यह स्तर एक रेजिस्टेंस बना रहा और यह अपने उच्चतम स्तर से 100 अंक नीचे बंद हुआ. डेली चार्ट पर निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ, लेकिन इसने पिछले दो हफ्तों से चली आ रही 24,750 की रेजिस्टेंस को तोड़ने में सफलता मिली.
जीएसटी रिफॉर्म पर एलान का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दीवाली 2025 तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का वादा किया था, जो आम लोगों और छोटे व्यवसायों (MSMEs) पर कर का बोझ कम करेगा. इस एलान से ऑटोमोबाइल शेयरों जैसे Maruti Suzuki, Hero MotoCorp और Ashok Leyland में तेज उछाल आया. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों जैसे Voltas, Blue Star और Amber Enterprises में भी 10% तक की बढ़त देखी गई. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, जिसने हाल ही में पूरे साल के लिए अपनी गाइडेंस में कटौती की थी, में भी 8% की बढ़त दर्ज की गई.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स में सोमवार को खास एक्शन नहीं रहा. प्रमुख रिटेलरों की आय रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के जैक्सन होल में सालाना बैठक का इंतजार है. निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात पर भी नजर रखे हुए हैं. ट्रम्प ने यूक्रेन से क्रीमिया और नाटो की उम्मीद छोड़ने को कहा है, लेकिन रूस के साथ शांति समझौते को बढ़ावा देंगे. पिछले दो हफ्तों में वॉल स्ट्रीट में तेजी रही, जिसमें डाओ ने शुक्रवार को दिन के उच्चतम स्तर पर रिकॉर्ड बनाया.
यूरोपीय शेयर सोमवार को लगभग स्थिर रहे. पैन-यूरोपियन STOXX 600 इंडेक्स 0.1% नीचे रहा, जो पिछले हफ्ते मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर था. MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स भी 0.15% नीचे रहा.
FII – DII के आंकड़े
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में खरीदारी दिखी. अगस्त में यह दूसरा सेशन था, जब विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी दिखी. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में खरीदारी जारी रखी है.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – अगर सोमवार की तेजी का गैप अगले कुछ सेशन में खुला रहता है, तो इसे एक तेजी वाला ब्रेकअवे गैप माना जा सकता है. यह आमतौर पर महत्वपूर्ण निचले स्तर पर बनता है. 8 अगस्त का 24,337 का निचला स्तर निकट छोटी अवधि में निफ्टी का आधार हो सकता है. अगला टारगेट 25,250 है, और तत्काल सपोर्ट 24,700 पर है.

रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी 25,000 पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जिसके कारण ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हुई. फिर भी, पॉजिटिव रुझान बना हुआ है और यह जल्द ही 25,000 को फिर से छू सकता है. तत्काल सपोर्ट 24,800 पर है, और इसके नीचे गिरने पर इंडेक्स 24,500 की ओर जा सकता है.
राजेश भोसले, Angel One – ब्रॉडर खरीदारी से पॉजिटिव गति बनी रहेगी और गिरावट को खरीदारी का अवसर माना जाना चाहिए. 24,800-24,700 का तेजी वाला गैप और मूविंग एवरेज मजबूत सपोर्ट हैं. 25,000 पहला रेजिस्टेंस है, इसके बाद 25,150.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – 56,000-56,100 का जोन रेजिस्टेंस है. इसके ऊपर टिकने पर इंडेक्स 56,500 और 56,900 तक जा सकता है. नीचे की ओर 55,500-55,400 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है.
किन शेयरों पर रखें नजर
Hindustan Zinc : बोर्ड ने 3,823 करोड़ रुपये की लागत से 10 मिलियन टन प्रति सालाना की टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को मंजूरी दी. यह भारत का पहला ऐसा संयंत्र होगा, जो टेलिंग डंप से धातु निकालेगा.
Vedanta : 21 अगस्त 2025 को बोर्ड की बैठक में 2025-26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख 27 अगस्त 2025 है.
Vodafone Idea : कंपनी गैर-बैंकिंग फंडिंग विकल्प तलाश रही है. AGR देय राशि की अनिश्चितता के कारण बैंकों के साथ बातचीत रुकी है.
GMR Airports : कंपनी ने 17 नवंबर 2023 के बॉन्ड ट्रस्ट डीड के तहत गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड्स (1,950 करोड़, 800 करोड़ और 2,250 करोड़ रुपये) की स्वैच्छिक मोचन की सूचना दी.
Reliance Industries : रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ जॉइंट वेंचर में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर हेल्दी फंक्शनल बेवरेज कैटेगरी में प्रवेश किया. नेचरएज का ब्रांड शunya शून्य-कैलोरी, शून्य-शुगर ड्रिंक है.
Trent : फैशन लेबल बर्न्ट टोस्ट ने सूरत, गुजरात में अपना पहला स्टोर खोला.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC