Trade Setup 14 July: सोमवार को निफ्टी ने तोड़ा अहम लेवल तो आएगी बड़ी गिरावट? इन शेयरों पर रखें नजर

पिछले हफ्ते के आखिरी सेशन यानी शुक्रवार को निफ्टी पर लगातार दबाव रहा. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कमजोर नतीजों ने बाजार का मूड खराब किया. इस सेशन में इंडेक्स निचले स्तरों से कोई उछाल नहीं ले सका और अंत में अहम सपोर्ट लेवल के नीचे बंद हुआ. लगातार तीसरे सेशन में निफ्टी को टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया.

कमजोर शुरुआत के बाद इंडेक्स पूरे सेशन नीचे की ओर रहा. निफ्टी 205 अंकों की भारी गिरावट के साथ 25,149 पर बंद हुआ, जो 24 जून, 2025 के बाद का सबसे निचला स्तर है. वीकली आधार पर निफ्टी 1.22% गिरा.
छोटी अवधि में निफ्टी अब अहम मूविंग एवरेज से नीचे है और मोमेंटम इंडिकेटर्स से और गिरावट की संभावना दिखाते हैं. अगर निफ्टी इन एवरेज से नीचे रहा, तो यह 25,000 तक गिर सकता है. इसके नीचे 24,900 अहम सपोर्ट है. ऊपरी स्तर पर 25,300 इंडेक्स लिए रेजिस्टेंस नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी को 56,600 (पिछले हफ्ते का निचला स्तर) बनाए रखना होगा ताकि 57,000 से ऊपर उछाल हो. अगर यह नीचे गया, तो 56,400-56,000 अहम सपोर्ट जोन होगा.

आज किन कंपनियों के नतीजे?
चूंकि, पहली तिमाही के नतीजों का दौर शुरू हो चुका है. कल यानी 14 जुलाई को Authum Investment & Infra, HCL Tech, Nelco, Ola Electric Mobility, Rallis India, Tata Tech और Tejas Networks के नतीजे जारी होंगे.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार बीते शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. Meta Platform और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बयानबाजी से यहां के बाजार में अनिश्चितता बढ़ते दिखी. ट्रंप ने कनाडा पर अगले महीने से 35% टैरिफ और अन्य व्यापारिक साझेदारों पर 15-20% टैरिफ की घोषणा की. S&P 500 0.33% गिरकर 6,259.75, नैस्डैक 0.22% गिरकर 20,585.53, और डाउ जोन्स 0.63% गिरकर 44,371.51 पर बंद हुआ.
यूरोपीय शेयर बाजार भी शुक्रवार को नीचे बंद हुए. यहां बैंकिंग और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट आई. ट्रंप के टैरिफ खतरे और यूरोपीय यूनियन को औपचारिक संदेश की आशंका से माहौल खराब रहा. STOXX 600 इंडेक्स 1% गिरा, जो तीन महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट थी.
FII – DII के आंकड़े
शुक्रवार को विदेशी निवेशक कैश मार्केट में बिकवाली करते रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदार रहे. नीचे ये आंकड़े दिए गए हैं.

निफ्टी पर आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी ने 25,331 और 25,222 के अहम सपोर्ट स्तर तोड़ दिए और 20-DEMA से नीचे बंद हुआ. इंडेक्स के लिए छोटी अवधि में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,900-25,000 के बीच है. ऊपरी स्तर पर 25,331 अब रेजिस्टेंस बन सकता है.
अमोल अठावले, Kotak Securities – जब तक बाजार 25,300 से नीचे है, कमजोरी का माहौल रहेगा. इसके नीचे टूटने पर 25,000 और फिर 24,800-24,650 तक गिरावट हो सकती है. अगर 25,300 के ऊपर जाता है, तो 25,550-25,650 तक तेजी आ सकती है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी Hourly चार्ट पर पिछले निचले स्तर और 21-DEMA से नीचे चला गया. RSI जैसे इंडिकेटर भी छोटी अवधि में कमजोरी दिखाते हैं. हालांकि, हाल की गिरावट के बाद इंडेक्स 200-घंटे के मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट पर है. अगर शुरुआती कारोबार में 25,150-25,160 के ऊपर जाता है, तो 25,250 और 25,400 तक उछाल हो सकता है. निचले स्तर पर 25,090 और 24,900 महत्वपूर्ण हैं.

निफ्टी बैंक पर आउटलुक
राजेश भोसले, Angel One – निफ्टी बैंक का बड़ा स्ट्रक्चर पॉजिटिव है. लेकिन, छोटी अवधि में कमजोरी बनी हुई है. निफ्टी बैंक 20-DEMA के करीब है और 56,600 के 20-DEMA के अहम सपोर्ट पर है. अगर इंडेक्स इस स्तर को तोड़ता है तो 56,400 – 56,000 के स्तर तक फिसल सकता है. ऊपर की ओर, 59,900 – 57,000 के स्तर पर इंडेक्स के लिए पहले रेजिस्टेंस है और इसके बाद 57,350 – 57,400 के स्तर पर अगला रेजिस्टेंस है.
राजेश पालविया, Axis Securities – निफ्टी बैंक में शुक्रवार को दिन के ऊपरी स्तर से बिकवाली का दबाव दिखा. इंडेक्स अब 56,692 के अहम सपोर्ट सतर पर है, जोकि 20-दिन SMA का स्तर है. इस स्तर से निर्णायक रूप से गिरने के बाद इंडेक्स में मुनाफावसूली बढ़ सकती है. निफ्टी के लिए 56,550 – 56,300 के स्तर पर सपोर्ट है. वहीं, 57,000 – 57,250 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
किन शेयरों पर होगी नजर
NCC: कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने कहा कि उसे मुंबई मेट्रो Line 6 – Package 1-CA-232 पर वर्क के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा लगभग 2,269 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.
Avenue Supermarts: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही है.
Ajmera Realty: कंपनी ने अपने Q1 अपडेट में जानकारी दी है कि साल दर साल के आधार पर कंपनी की सेल्स वाल्यूम में 65% की तेज गिरावट रही है. हालांकि कंपनी के कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 42% बढ़ गए हैं. सेल्स वैल्यू में साल दर साल के आधार पर 65% की गिरावट दर्ज की गई, जो कि 108 करोड़ रही है.
IRB Infrastructure: कंपनी और इसकी लिस्टेड प्राइवेट InvIT जॉइंट वेंचर, IRB Infrastructure Trust ने कारोबारी साल 2025–26 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर 1,680 करोड़ रुपये का टोल रेवेन्यू हासिल किया है. ये आंकड़ा पिछले साल की पहली तिमाही के 1,556 करोड़ रुपये की तुलना में 8% की सालाना बढ़ोतरी है. जून महीने में ही टोल कलेक्शन 5% बढ़कर 544.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले के इसी माह में 517.2 करोड़ रुपये था.
Akzo Nobel: JSW Paints ने कंपनी में 25.2% तक हिस्सेदारी 3417.77 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए 3929 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर लॉन्च किया है.
Sula Vineyards: Q1 बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की नेट आय 7.9% की गिरावट के साथ 118.3 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 128.4 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का ओन ब्रांड रेवेन्यू 10.8% गिरकर 102.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले पहले इस तिमाही में 114.6 करोड़ रुपये पर था. जून तिमाही में कंपनी का वाइन टूरिज्म रेवेन्यू 21.8% की बढ़ोतरी के साथ 13.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 11.3 करोड़ रुपये पर था.
Kolte-Patil Developers: Q1 के दौरान सेल्स वैल्यू (New Area) 616 करोड़ रुपये रही है जो कि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3% और साल दर साल के आधार पर 13.3% गिरी है. मार्च तिमाही में सेल्स वैल्यू 631 करोड़ रुपये और एक साल पहले 711 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी के सेल्स वॉल्यूम तिमाही दर तिमाही आधार पर 5.2% बढ़कर 0.84 मिलियन स्क्वायर फीट रहे हैं.
Amber Enterprises: कंपनी के बोर्ड ने 2500 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की enabling resolution को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय कंपनी की 12 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया.
Gland Pharma: Pashamylaram facility को डेनिश मेडिसिन एजेंसी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज़ (GMP) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. कंपनी ने कहा कि यह सर्टिफिकेशन विशेष रूप से उस यूनिट में बनने वाले इंजेक्शन, इन्फ्यूजन और इनहेलेशन के लिए सेप्टिकली तैयार पाउडर के उत्पादन को कवर करता है.
Wockhardt Ltd : दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Wockhardt ने अपने यूएस ऑपरेशन के रणनीतिक रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया है. इसके तहत कंपनी ने अमेरिकी जेनेरिक दवा कारोबार से बाहर निकलने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC