ट्रंप टैरिफ की चिंता के बीच निवेशक भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नजर रखे हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से नए टैरिफ लागू करने का एलान किया, जिसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी.
आज निफ्टी एक्सपायरी और TCS के नतीजे जारी होंगे. TCS के नतीजों की बात करें तो कॉन्स्टैंट करेंसी आय 1.4% घट सकता है. कंपनी की डॉलर आय 0.6% बढ़कर 7,513 मिलियन डॉलर और रुपये में 0.4% घटकर 64,206 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार में कल मामूली तेजी है. टेक और कम्युनिकेशन शेयरों में तेजी दिखी. Nvidia के शेयर 2.5% तक चढ़े, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया. यूरोपीय STOXX 600 इंडेक्स 0.8% बढ़कर चार हफ्तों के उच्च स्तर पर. इटली का बैंक-हैवी इंडेक्स 1.6% चढ़ा.
FIIs – DIIs के आंकड़ें
एक दिन के ब्रेक के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने एक बार फिर खरीदारी की है. हालांकि, खरीदारी का यह आंकड़ा तुलनात्मक रूप से कम है. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की ओर से भी खरीदारी जारी है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी 25,548 पर डबल टॉप बनाने में नाकाम रहा, लेकिन पिछले सेशन के निचले स्तर से ऊपर रहा. निफ्टी के लिए सपोर्ट 25,331 और रेजिस्टेंस 25,670 पर ह. इस रेंज से बाहर निकलने पर दिशा साफ होगी.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी 25,500-25,550 पर रुकावट का सामना कर रहा है. 50-घंटे के SMA और RSI में कमजोरी के संकेत. 25,200-25,250 के स्तर पर इंडेक्स के लिए सपोर्ट है. वहीं, 25,550 के ऊपर टूटने पर तेजी आएगी.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
जतिन गेड़िया, Mirae Asset Sharekhan – बैंक निफ्टी 56,800-56,900 के स्तर पर सपोर्ट है. इस जोन में गिरावट खरीदारी का मौका है. ऊपर में 57,700-57,900 की ओर बढ़ सकता है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Waaree Energies Limited की सब्सिडियरी Indosolar Limited ने बुधवार को 2.40% यानी 10 लाख इक्विटी शेयरों की Offer for Sale (OFS) की घोषणा की. यह OFS 10 जुलाई 2025 को नॉन रिटेल इनवेस्टर के लिए और 11 जुलाई 2025 को रिटेल इनवेस्टर के लिए खुलेगा. इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 265 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Emcure Pharmaceuticals Ltd ने बुधवार को जानकारी दी कि US FDA ने कंपनी की oncology manufacturing facility में प्री अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है और कोई फॉर्म 483 जारी नहीं किया गया है. यह निरीक्षण गुजरात के साणंद में स्थित कंपनी के प्लांट में 30 जून से 8 जुलाई 2025 के बीच किया गया था.
Ambuja Cement: अंबुजा सीमेंट ने बुधवार, 9 जुलाई को बताया कि इसकी सब्सिडियरी ACC Limited, ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में 15 लाख टन सालाना की ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है.
Apar Industries: कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 29 जुलाई को रिकॉर्ड डेट का एलान किया है. कंपनी ने 51 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC