कल किन स्तरों पर रखें नजर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी के लिए छोटी अवधि के ट्रेंड कमजोर बने हुए हैं, इसमें निफ्टी के लिए मुख्य सपोर्ट स्तर 24,600 और 24,400 पर हैं. हालांकि, यदि निफ्टी किसी भी वजह से 24,900 के ऊपर स्थिरता हासिल करता है तो निकट भविष्य में शॉर्ट कवरिंग की संभावना बढ़ सकती है.
वहीं एलकेपी सिक्योरिटीज़ के रूपक डे ने कहा कि जब तक निफ्टी 24,850 के नीचे कारोबार करता है, तब तक उस पर बिकवाली का दबाव बना रहेगा. अगर ये दबाव बढ़ता है तो करेक्शन 24,150 तक के स्तर खोल सकता है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के नंदिश शाह ने कहा कि गिरावट आने पर यदि निफ्टी 24,673 के नीचे गिरता है तो यह और नीचे 24,340 के अगले सपोर्ट की ओर फिसल सकता है. ऊपर की ओर, 24,900 निफ्टी के लिए मौजूदा रेजिस्टेंस का काम करेगा.
सैम्को सिक्योरिटीज़ के ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,600 जो कि 100-SMA है और 24,500 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 24,900-25,000 के आसपास है. जब तक इंडेक्स इन स्तरों को वापस हासिल नहीं करता, तब तक बाजार का आउटलुक कमजोर ही रहेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC