Top Trading Ideas: इन शेयरों में खरीदारी कराएगी मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों जता रहे हैं डबल भरोसा

Top Trading Ideas: वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में रौनक देखने को मिली। 130 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ पहुंचा 24750 के करीब कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी रही। INDIA VIX लगातार तीसरे दिन फिसलकर 15 के करीब पहुंचा। कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। CDSL और CAMS में भी मजबूती देखने को मिली। उधर क्लाइंट बेस बढ़ने से एंजेल वन में रौनक रहा। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिला। इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Astral- प्रकाश गाबा Astral के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Supreme Industries- मानस जयसवाल Supreme Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4240 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4400 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

JSW Energy- आशीष बहेती JSW Energy के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 520-530 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पसंद

Aarti Industries- रचना वैद्य Aarti Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 478 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 495-500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सतपुते की पसंद

SBI (Fut)- राजेश सतपुते SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 830-835 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अमित सेठ की पसंद

CONCOR- राजेश सतपुते CONCOR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 788 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 850 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सन्नी अग्रवाल की पंसद

Sobha- सन्नी अग्रवाल ने कहा कि Sobha में खरीदारी की जानी चाहिए। इस स्टॉक में 1800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Stock Market Strategy: 24,500-25,000 की रेंज में फंसा बाजार, पसंदीदा थीम्स में पर फोकस से बनेगा मुनाफा- अनुज सिंघल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl