Top Options Trades For Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार फिलहाल सपाट कारोबार करता दिखाई रहा है। बाजार में निफ्टी 12 से ज्यादा और सेंसेक्स 30 से ज्यादा प्वाइंट गिर कर लाल निशान में नजर आ रहा है। वैसे तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने सीडीएसएल, केनरा बैंक और एचपीसीएल पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का धमाकेदार ऑप्शन
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि सीडीएसएल (CDSL) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 1700 की स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 62 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 42 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 110 से 115 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
Arihant Capital की कविता जैन का धमाकेदार ऑप्शन
कविता जैन ने कहा कि आज केनरा बैंक (Canara Bank) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि इसका जुलाई महीने के 116 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 3.35 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 2.5 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें टारगेट 5 रुपये का दिख सकता है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का धमाकेदार स्टॉक
आशीष बहेती ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से एचपीसीएल (HPCL) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 440 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 10 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 16 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl