Top Options Trades For Today : शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने सीमेंस, हिंदु्स्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनैमिक्स पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।
Axis Securities के राजेश पालवीय का धमाकेदार ऑप्शन
राजेश पालवीय ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि सीमेंस (Siemens) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 3300 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 128 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 115 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 150 से 155 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का धमाकेदार ऑप्शन
शिल्पा राउत ने कहा कि आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का जुलाई महीने के 5000 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 149 रुपये के बीच खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 115 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें पहला टारगेट 185 और 210 रुपये का दिख सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 5 रुपये का भी दिख सकता है।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का धमाकेदार ऑप्शन
शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से भारत डायनैमिक्स (BDL) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 2000 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 97 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 78 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 110 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl