Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिख सकता है जोरदार एक्शन

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 84.89 अंक या 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83348.00 और निफ्टी 24.00 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25437.00 पर नजर आया। लगभग 990 शेयरों में तेजी आई जबकि 716 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एचयूएल, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी लाइफ और ट्रेंट प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि बीईएल, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, हिंडाल्को और इटरनल के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Asian Paints

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एशियन पेंट्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2438 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2420 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – IIFL Finance

मानस जायसवाल ने आज आईआईएफएल फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 487 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 505 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 474 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – Muthoot Finance

चंदन तापड़िया ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मुथूट फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2670 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2620 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – ICICI Pru

राजेश सातपुते ने आज के लिए इंश्योरेंस से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई प्रू का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 660 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 675 से 680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – Indian Bank

रचना वैद्य ने आज के लिए बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 651 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 657 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 648 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – HDFC Life

आशीष बहेती ने आज के लिए इंश्योरेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी लाइफ का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 790 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 810 से 825 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 775 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl