Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Top Intraday Calls: RBI पॉलिसी घोषणा के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 34.98 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 81407.06 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 5.60 अंक या 0.02 प्रतिशत गिर कर 24745.30 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1231 शेयर बढ़े। जबकि 371 शेयर गिरे। निफ्टी पर डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और इटरनल के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – NMDC

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एनएमडीसी का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 71.75 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 73 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 71.25 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Godrej Properties

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में गोदरेज प्रॉपर्टीज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2355 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2425 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2320 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – BHEL

आशीष बहेती ने आज के लिए पीएसयू कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भेल का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 255 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 260 से 270 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 250 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Stocks On Broker’s Radar: रिलायंस, बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रू और एलआईसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Oberoi Realty

राजेश सातपुते ने आज के लिए रियल्टी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ओबेरॉय रियल्टी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1821 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1850 से 1870 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – MCX

चंदन तापड़िया ने आज के लिए कैपिटल मार्केट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7172 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Britannia

प्रशांत सावंत ने आज के लिए एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ब्रिटानिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5617 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5570 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl