Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 31.42 अंक या 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82227.82 और निफ्टी 0.80 अंक या 0.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25112.30 पर नजर आया। लगभग 1260 शेयरों में तेजी आई जबकि 440 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में विप्रो, जियो फाइनेंशियल, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस और एलएंडटी प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एसबीआई लाइफ और इटरनल के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – JSPL

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें जेएसपीएल का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 961 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 975 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 954 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Tata Communications

मानस जायसवाल ने आज टाटा कम्यूनिकेशंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1755 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1820 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1724 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Indian Hotels

आशीष बहेती ने आज के लिए होटल कंपनी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन होटल्स का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 762 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 777 से 790 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 745 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – Prestige Estates

चंदन तापड़िया ने आज के लिए रियल्टी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि प्रेस्टीज एस्टेट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1798 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1865 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1770 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Trent

प्रशांत सावंत ने आज के लिए रिटेल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रेंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5430 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl