Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 16.04 अंक या 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82618.44 और निफ्टी 0.03 अंक या 0.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25211.70 पर नजर आया। लगभग 1374 शेयरों में तेजी आई जबकि 350 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में हिंडाल्को, एसबीआई, आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, एमएंडएम और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Godrej Properties

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2326 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2350 से 2370 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2307 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – MGL

मानस जायसवाल ने आज महानगर गैस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1496 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1535 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1474 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Syngene

आशीष बहेती ने आज के लिए फार्मा कंपनी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सिंजीन का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 671 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 685 से 700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Lupin

राजेश सातपुते ने आज के लिए फार्मा सेक्टर से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ल्यूपिन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1935 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1980 से 2000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1918 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक – Torrent Pharma

शिवांगी सरडा ने आज के लिए फार्मा कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टॉरेंट फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3487 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक – DLF

अमित सेठ ने आज के लिए रियल्टी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डीएलएफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 854 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 880 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 840 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl