Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी की हरे निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 95.22 अंक या 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 83631.30 और निफ्टी 18.50 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25494.60 पर नजर आया। लगभग 1171 शेयरों में तेजी आई जबकि 379 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि डॉ रेड्डीज, विप्रो, सिप्ला, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Power Grid

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें पावर ग्रिड का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 302 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 305 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 300 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Kfin Tech

आशीष बहेती ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केफिन टेक का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1318 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1350 से 1380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – PFC

राजेश सातपुते ने आज के लिए पावर सेक्टर से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीएफसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 428 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 445 से 450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 423 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – HAL

रचना वैद्य ने आज के लिए डिफेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचएएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4979 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 4940 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक – Shriram Finance

अमित सेठ ने आज के लिए फाइनेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 686 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 705 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 675 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक – CDSL

शिवांगी सरडा ने आज के लिए कैपिटल मार्केट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1778 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl