Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 157.76 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83855.05 पर और निफ्टी 46.05 अंक या 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25587.85 पर नजर आया। लगभग 1164 शेयरों में तेजी आई जबकि 364 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और टीसीएस प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, एलएंडी और टाटा कंज्यूमर के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Wipro

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें विप्रो का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 268 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 272 से 275 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 265 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Infosys

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में इंफोसिस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1636 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1685 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1614 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

JM Financial की सोनी पटनायक आज का इंट्राडे स्टॉक – Biocon

सोनी पटनायक ने आज के लिए फार्मा सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बायोकॉन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 365 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 375 से 377 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 362 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – Zydus Life

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए फार्मा कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जाइडस लाइफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1002 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1016 से 1042 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 985 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – KPIT Technology

रचना वैद्य ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केपीआईटी टेक्नोलॉजी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1253 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1260 से 1270 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1245 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl