Top 20 Stocks Today – नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियां, एक्सिस बैंक, विप्रो और जियो फाइनेंस के Q1 रिजल्ट आज आयेंगे। इसके साथ ही इंडियन होटल, पॉलीकैब समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इनमें और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Le Travenues Tech और SBI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
बैंक के बोर्ड ने QIP जारी करने को मंजूरी दी। QIP की फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये/शेयर तय किया गया है
2) GODREJ PROPERTIES (GREEN)
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 50 एकड़ जमीन खरीदी है
APACHE RTR 310 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2.40 लाख से शुरू हुई है
4) AWFIS SPACE SOLUTIONS (GREEN)
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस की लिस्टिंग आज होगी
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस की लिस्टिंग आज होगी
सुप्रीम कोर्ट ने JSW हाइड्रो के खिलाफ फैसला सुनाया। हिमाचल प्रदेश के साथ मुफ्त बिजली विवाद में फैसला सुनाया। कंपनी को अब 18% मुफ्त बिजली की सप्लाई करनी होगी
7) HINDUSTAN ZINC (GREEN)
राजस्थान ब्लॉक की ई-ऑक्शन में LoI मिला
USFDA ने माटोडा प्लांट की रिमोट रेगुलेटरी असेसमेंट पूरी की। असेसमेंट Atorvastatin कैल्सियम टैबलेट की PAS से जुड़ी थी। गुजरात के माटोडा प्लांट के असेसेमेंट में कोई आपत्ति नहीं मिली
कंपनी ने सनोफी इंडिया के साथ करार किया। सनोफी की ओरल एंटी-डायबिटिक दवा की सप्लाई बढ़ाने के लिए करार किया
10) SCI LAND AND ASSETS (GREEN)
इस शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
आशीष चतुर्वेदी की टीम
कंपनी के नतीजे तुलनात्मक रूप से अच्छे नजर आये हैं
मैक्वेरी की स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 250 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये/शेयर तय किया है
3) Le Travenues Tech (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 14.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 181.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 314.4 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 16.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 9.15% से घटकर 8.10% रही
NHPC के 1200 MW प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है
5) Godawari Power & Ispat (GREEN)
सरकार से रायपुर में 2 मिलियन टन का स्टील प्लांट लगाने की मंजूरी मिली
कल मेट्रोपोलिस में +6% का मूव दिखा। इसमें अच्छा टेक्निकल सेट अप बना है
हाउसिंग फाइनेंस स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है
ये एक अप ट्रेंडिंग स्टॉक है। इसका सेट-अप अच्छा नजर आ रहा है
बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी नजर आई है
शेयर 9 महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl