Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today – निफ्टी में आज टेक महिंद्रा के पहली तिमाही के नतीजे आयेंगे। कंपनी से सुस्त नंबर्स की उम्मीद है। BPO और HITECH कारोबार में नरमी से कॉस्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ पर दबाव संभव है। वहीं एंजेल वन के नतीजों पर भी नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इसमें और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDB Financial Services और Brigade Enterprise सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

Q1 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q1 में मुनाफा 580 करोड़ रुपये से बढ़कर 747 करोड़ रुपये रहा। Q1 में प्रीमियम से आय 4504 करोड़ रुपये से बढ़कर 5136 करोड़ रुपये रही

2) HDB FINANCIAL SERVICES (RED)

सालाना आधार पर Q1 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q1 में मुनाफा 582 करोड़ रुपये से घटकर 568 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,844 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,465 करोड़ रुपये रही। Q1 में NII 1,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,092 करोड़ रुपये रही

3) KOTAK MAHINDRA BANK (RED)

Phani Shankar ने प्रेसीडेंट, चीफ क्रेडीट ऑफिसर (CCO) के पद से इस्तीफा दिया

4) MAS FINANCIAL SERVICES (GREEN)

बिजनेस एक्सीलेंस ट्रस्ट III ने 20 लाख शेयर बेचे हैं। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 20 लाख शेयर खरीदे हैं

5) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

USFDA Celecoxib दवा के लिए मंजूरी मिली

6) L&T TECHNOLOGY SERVICES (GREEN)

आज इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

बोनस जारी करने की एक्स-डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

आज बोर्ड की बैठक होगी लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है

बोनस जारी करने की एक्स-डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

आशीष चतुर्वेदी की टीम

कर्नाटक सरकार ने मूवी टिकट प्राइस तय करने के आदेश दिए। किसी भी फिल्म की टिकट की कीमत टैक्स सहित 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी

2) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

Q टेक इंडिया में 51% हिस्सा का अधिग्रहण करेगी। कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल में मजबूती के लिए अधिग्रहण किया। लैपटॉप, मोबाइल के लिए CHONGQING YUHAI PRECISION के साथ करार किया

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 478 करोड़ रुपये से बढ़कर 546 करोड़ रुपये रहा। Q1 में प्रीमियम आय 12,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये रही

4) BRIGADE ENTERPRISE (GREEN)

बजवर्क्स ने 50,000 वर्ग फुट का सेंटर लॉन्च किया। हैदराबाद के माइंडस्पेस बिजनेस पार्क में सेंटर लॉन्च किया

5) SCHNEIDER ELECTRIC (GREEN)

इसमें 7 महीनों का ब्रेकआउट देखने को मिला है

6) BALRAMPUR CHINI (GREEN)

इसमें चार्ट पर Cup & handle जैसा स्ट्रक्चर बना है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

इसमें 3 महीनों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला है

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

गिरती हुई ट्रेंडलाइन से ऊपर ब्रेकआउट के बाद स्टॉक स्थिर है। इससे वीकली चार्ट पर रिवर्सल नजर आ रहा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl