Top 20 Stocks Today- कमजोर डॉलर और Global Uncertainty से सेफ हेवेन गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिला। COMEX GOLD 3400 डॉलर के पार निकलकर एक महीने की उंचाई पर पहुंचा। उधर, कच्चे तेल में हल्की नरमी दिखी।ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयर के साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Gland Pharma और BEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) INDIAN ENERGY EXCHANGE (RED)
डालमिया सीमेंट (भारत) ने 1 करोड़ शेयर बेचे
2) KAYNES TECHNOLOGY (RED)
प्रमोटर रमेश कुन्हिकन्नन ने 6.25 लाख शेयर बेचे
कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे
कंपनी के Cenexi’s प्लांट को 11 आपत्तियां मिली। फ्रांस के फार्मा रेग्युलेटर ANSM से आपत्तियां मिली। प्लांट की जांच 9-19 दिसंबर 2024 के बीत हुई थी। ANSM की आपत्तियां पर प्लांट में सुधार शुरू किया। Cenexi’s के सुधार प्लान को ANSM की मंजूरी मिली। ANSM के आपत्तियों से प्लांट के उत्पादन पर असर नहीं होगा
NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने UPPCL से PPA किया। 2.56/kWh टैरिफ पर 1000 MW प्रोजेक्ट के लिए करार किया है
कंपनी ने अपना गेलाटो ब्रांड ‘युरा’ को लॉन्च किया
7) NEWGEN SOFTWARE (GREEN)
डिजिटल ट्रांसफर्मेशन सिस्टम के लिए 25 लाख डॉलर का ऑर्डर मिला
कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर आज शेयर में गिरावट की आशंका है
9) MOTILAL OSWAL FINANCIAL SERVICES (RED)
प्रमोटर मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने 37.04 लाख शेयर बेचे
10) Citi On United Spirits (GREEN)
सिटी की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 1800 रुपये/शेयर तय किया है
वीरेंद्र कुमार की टीम
1. AARTI INDUSTRIES (GREEN)
शेयर दोबारा 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
शेयर में 10DEMA से शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली
10DEMA पर शेयर ने सपोर्ट बनाया लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद की जा सकती है
शेयर का भाव 9 मई के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंचा
5. CONTAINER CORPORATION (GREEN)
सितंबर 2024 के बाद शेयर 200DEMA के पार निकला
जेप्टो का IPO टलने के बाद से शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
7. FORTIS HEALTHCARE (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
शेयर सितंबर 2024 के बाद स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के पार निकला
शेयर का भाव करीब एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा
10. TATA CHEMICALS (GREEN)
शेयर लगातार तीसरे दिन 100DEMA के ऊपर बंद हुआ
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl