Top 20 Stocks Today- महाराष्ट्र में शराब 40 परसेंट तक महंगी होगी। शराब पर राज्य सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। इससे सरकार को 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इसकी वजह से आज लीकर और एल्कोहल कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Radico Khaitan और IndiGo सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज बढ़ाने का फैसला किया है। देशी और विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है। IMFL के मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पर ड्यूटी 3 से 4.5 गुना बढ़ी है। भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 260 रुपये/लीटर ड्यूटी बढ़ेगी। देसी शराब पर 180-205 रुपये/लीटर ड्यूटी में बढ़ोतरी होगी। एक्साइज बढ़ोतरी से IMFL दाम में 40% तक बढ़ोतरी होगी। एक्साइज में बढ़ोतरी से सरकार को 14,000 करोड़ रुपये मिलेंगे
महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज बढ़ाने का फैसला किया है। देशी और विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है। IMFL के मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पर ड्यूटी 3 से 4.5 गुना बढ़ी है। भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 260 रुपये/लीटर ड्यूटी बढ़ेगी। देसी शराब पर 180-205 रुपये/लीटर ड्यूटी में बढ़ोतरी होगी। एक्साइज बढ़ोतरी से IMFL दाम में 40% तक बढ़ोतरी होगी। एक्साइज में बढ़ोतरी से सरकार को 14,000 करोड़ रुपये मिलेंगे
3) VEEDOL CORPORATION (GREEN)
OFS का दूसरा दिन है। कंपनी को 28.34 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं
OFS के जरिए प्रोमोटर कंपनी की हिस्सा बिक्री की योजना है। वीडोल कॉर्पोरेशन में कंपनी की 26.23% हिस्सेदारी है
पीयूष गोयल ने कहा कि FTA से भारत में 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। FTA से भारत में 50 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी
कंपनी ने e-Vitara का उत्पादन दो-तिहाई घटाया। सूत्रों के मुताबिक e-Vitara के लॉन्च में भी देरी हो सकती है
7) AU SMALL FINANCE BANK (RED)
TA FDI इन्वेस्टर्स ने 93.91 लाख शेयर बेचे हैं
8) KAYNES TECHOLOGIES (GREEN)
केयन्स सेमीकॉन का जापान की Fujitsu के साथ करार किया है। एसेट खरीदने के लिए Fujitsu जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स से करार किया है। केयन्स सेमीकॉन, केयन्स टेक की सब्सिडियरी है
9) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)
कंपनी ने The Standard इंश्योरेंस के करार बढ़ाया। AI इंफ्रा और डिजिटल फर्स्ट सर्विसेज का करार किया
10) SONATA SOFTWARE (GREEN)
कंपनी ने FSID के साथ 3 सालों के लिए करार किया। FSID यानी फाउंडेशन ऑफ साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट है
यतिन मोता की टीम
महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज बढ़ाने का फैसला किया है। देशी और विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है। IMFL के मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पर ड्यूटी 3 से 4.5 गुना बढ़ी है। भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 260 रुपये/लीटर ड्यूटी बढ़ेगी। देसी शराब पर 180-205 रुपये/लीटर ड्यूटी में बढ़ोतरी होगी। एक्साइज बढ़ोतरी से IMFL दाम में 40% तक बढ़ोतरी होगी। एक्साइज में बढ़ोतरी से सरकार को 14,000 करोड़ रुपये मिलेंगे
2) Allied Blenders & Distillers (RED)
महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज बढ़ाने का फैसला किया है। देशी और विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है। IMFL के मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पर ड्यूटी 3 से 4.5 गुना बढ़ी है। भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 260 रुपये/लीटर ड्यूटी बढ़ेगी। देसी शराब पर 180-205 रुपये/लीटर ड्यूटी में बढ़ोतरी होगी। एक्साइज बढ़ोतरी से IMFL दाम में 40% तक बढ़ोतरी होगी। एक्साइज में बढ़ोतरी से सरकार को 14,000 करोड़ रुपये मिलेंगे
AB कैपिटल में 800 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। डील के जरिए Advent 1.3% हिस्सा बेच सकता है। डील के लिए Avendus Spark ब्रोकर हो सकता है
मुंबई से 3 इंटरनेशनल उडानें शुरू करने का ऐलान किया गया। 1 जुलाई से Almaty के लिए उड़ान शुरू होगी। 1 अगस्त से Tashkent, Tbilisi के लिए उड़ान शुरू होगी
Metro AG के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2 साल तक बढ़ाया है। इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विसेज के लिए करार बढ़ाया
सरकार 30GWH बैटरी स्टोरेज प्रोडेक्ट के लिए सब्सिडी देगी। सरकार की प्रोजेक्ट के लिए 5400 करोड़ रुपये की सब्सिडी की योजना है
सरकार 30GWH बैटरी स्टोरेज प्रोडेक्ट के लिए सब्सिडी देगी। सरकार की प्रोजेक्ट के लिए 5400 करोड़ रुपये की सब्सिडी की योजना
8) TEXMACO RAIL & ENGINEERING (GREEN)
कंपनी को 44 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
सरकार की 165.14/शेयर के भाव पर 12.14 शेयर के QIP की योजना है
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl