Titan Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लिमिटेड के शेयरों में आज 8 जुलाई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 6 फीसदी से भी अधिक टूटकर 3,438.30 रुपये के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के चलते दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.15 फीसदी हिस्सेदारी थी। सोमवार 7 जुलाई को उनकी इस 5.15% हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 16,800 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर करीब 15,800 करोड़ रुपये पर आ गई।
दोपहर 3 बजे के करीब, टाइटन लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 6.04 फीसदी गिरकर 3,444.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के चलते कंपनी के मार्केट कैप घटकर 3.06 लाख करोड़ पर आ गया।
टाइटन के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आई, जिससे निवेशकों को निराश किया है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे जून तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 18 फीसदी रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस ग्रोथ की अगुआई ज्वैलरी सेगमेंट करेगा।
हालांकि, ब्रोकरेज को कंपनी का EBIT मार्जिन 11% रहने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 20 बेसिस पॉइंट्स कम है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) में क्रमश: 20% और 19% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है।
वहीं Emkay Global ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हीटवेव, चुनाव और सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के चलते, टाइटन की Q1 ग्रोथ कमजोर रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जहां बाजार में 15-20% की सेम स्टोर सेल्स-ग्रोथ (SSG) ग्रोथ ट्रेंड चल रहा है, वहीं टाइटन की ग्रोथ इससे पीछे रही।
Emkay ने बताया कि तनिष्क (Tanishq) और कैरेटलेन (CaratLane) दोनों ब्रांड्स में खरीदारों की संख्या लगभग स्थिर रही। इसका कारण सोने के दाम में उछाल के चलते ग्राहकों की रुचि में गिरावट, राइवल ब्रांड्स का विस्तार और कुछ सेगमेंट्स में Indriya दैसे नए ब्रांड्स जैसे की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि स्टडेड ज्वेलरी की बिक्री भी इस बार दबाव में रही, जो आमतौर पर सोने की कीमत बढ़ने पर अच्छा प्रदर्शन करती है। Emkay ने टाइटन के शेयर पर 3,350 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाइटन पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है और शेयर का टारगेट प्राइस 4,250 रुपये तय किया है। कंपनी के मुताबिक, टाइटन की घरेलू ज्वेलरी सेगमेंट में बिक्री सालाना आधार पर 18% बढ़ी, लेकिन यह 22% की उम्मीद से कम रही। इसकी वजह सोने की कीमतों में अस्थिरता और कंज्यूमर सेगमेंट में गिरावट रही।
टाइटन ने अप्रैल-जून तिमाही में भारत में 19 नए स्टोर जोड़े, जिनमें Tanishq के 3, Mia के 7 और CaratLane के 9 स्टोर शामिल हैं। घड़ियों के सेगमेंट में कंपनी ने 23% सालाना ग्रोथ दर्ज की, जो मजबूत एनालॉग सेल्स के चलते हुई। वहीं, आईवियर डिवीजन में भी 12% सालाना ग्रोथ रही।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl