Titan Company Q1FY26 results : टाटा ग्रुप की जानी-मानी कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 52.5% की तेज उछाल के साथ 1,091 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 715 करोड़ रुपये था. इस कमाई ने बाजार की उम्मीदों को भी पीछे छोड़ दिया.
रेवेन्यू में 24.5% की बढ़ोतरी
टाइटन की कुल रेवेन्यू जून तिमाही में 24.5% बढ़कर 16,523 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल इसी तिमाही में 13,266 करोड़ रुपये थी. स्टैंडअलोन बेसिस पर देखें तो कंपनी की रेवेन्यू 21% बढ़कर 14,564 करोड़ रुपये रही, जबकि स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 34% की ग्रोथ के साथ 1,030 करोड़ रुपये रहा.
ज्वेलरी बिजनेस का दमदार परफॉर्मेंस
टाइटन का सबसे बड़ा बिजनेस सेगमेंट यानी ज्वेलरी ने इस तिमाही में भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा. कंपनी ने बताया कि ज्वेलरी सेगमेंट का कुल रेवेन्यू 19% बढ़कर 12,797 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. तनिष्क, मिया और जोया जैसे ब्रांड्स की भारतीय बिक्री 18% बढ़कर 11,217 करोड़ रुपये रही. कैरेटलेन ने 39% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ 1,026 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, इंटरनेशनल ज्वेलरी बिजनेस ने 49% की ग्रोथ दर्ज की और 554 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दिया. इस सेगमेंट का EBIT 1,408 करोड़ रुपये रहा, जो 11% मार्जिन को दर्शाता है.
वॉच सेगमेंट में शानदार ग्रोथ
घड़ियों के कारोबार ने भी इस तिमाही में कंपनी को खुश किया. वॉच सेगमेंट में 24% की ग्रोथ दर्ज की गई और कुल इनकम 1,273 करोड़ रुपये तक पहुंची. EBIT यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 287 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 22.6% पर बना रहा, जो इस सेगमेंट के लिए एक बेहतरीन आंकड़ा है.
आई केयर बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन
टाइटन का आई केयर सेगमेंट भी पीछे नहीं रहा. इस सेगमेंट की कुल आय 13% बढ़कर 238 करोड़ रुपये हो गई. EBIT 20 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 8.4% पर बना रहा. इस तिमाही में कंपनी ने शारजाह (UAE) में एक नया स्टोर खोला, जबकि भारत में 20 स्टोर को बंद किया गया ताकि नेटवर्क को और मजबूत किया जा सके.
मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
7 अगस्त को टाइटन का शेयर बीएसई पर 0.5% की मामूली गिरावट के साथ 3,402 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि शेयर में हल्की कमजोरी रही, लेकिन तिमाही नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि टाइटन ग्रोथ के मामले में एक मजबूत कंपनी बनी हुई है, खासकर उसके ज्वेलरी और वॉच सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है.
Source: Financial Express