टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन दुबई की ज्वैलरी फर्म Damas LLC (UAE) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। यह खरीद कंपनी अपनी सब्सिडियरी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO के जरिए करेगी। टाइटन कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO ने दमास इंटरनेशनल लिमिटेड, UAE के साथ शेयर सेल एंड परचेज एग्रीमेंट किया है। दमास इंटरनेशनल, Mannai Corporation QPSC, Qatar के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।
Damas LLC (UAE), वर्तमान में GCC देशों में दमास ज्वैलरी बिजनेस के लिए होल्डिंग कंपनी है। GCC यानि गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल मिडिल ईस्ट के 6 देशों- बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात का पॉलिटिकल और इकोनॉमिक यूनियन है। प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन के पूरा होने से पहले दमास एलएलसी का वर्तमान ग्राफ मोनोब्रांड फ्रैंचाइजी कारोबार बंद कर दिया जाएगा।
31 दिसंबर 2029 के बाद खरीद सकती है बाकी 33 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग
Damas LLC (UAE) को सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड UAE के तौर पर रीस्ट्रक्चर किया जाएगा। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड, दमास की होल्डिंग कंपनी बन जाएगी। Damas LLC (UAE) के तहत आने वाली सभी एंटिटीज, सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड की सहायक कंपनियां बन जाएंगी। टाइटन का कहना है कि वह पहले 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इस ट्रांजेक्शन को 31 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है। 31 दिसंबर 2029 के बाद Mannai के पास बाकी की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने और टाइटन होल्डिंग के पास उसे खरीदने का अधिकार होगा।
शेयर हरे निशान में बंद
Titan Company Ltd का शेयर 21 जुलाई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 3433.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में केवल 5 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टाइटन अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 7 अगस्त को जारी करेगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl