इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू 1,038 मिलियन दिरहम (AED) है. कंपनी ने बताया कि इस पूरा करने के लिए रेगुलेटरी मंजूरियां हासिल करना बाकी है. बताते चलें कि सोमवार को इस डील के एलान से पहले यह शेयर 0.74% की बढ़त के साथ 3,428 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
बाकी 33% हिस्सेदारी Titan Holdings 31 दिसंबर 2029 के बाद Mannai से खरीद सकता है. Damas LLC का मौजूदा Graff Monobrand फ्रेंचाइजी बिजनेस को इस डील के पूरा होने से पहले बंद कर दिया जाएगा.
दुबई में बड़ी ज्वेलरी कंपनी है Damas Jewellery
Damas Jewellery की शुरुआत साल 1907 में हुई थी. दुबई, UAE में मुख्यालय वाली Damas Jewellery मिडिल ईस्ट की बड़ी ज्वेलरी रिटेल कंपनी है. इसके GCC देशों (UAE, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन) में 146 स्टोर हैं. यह अधिग्रहण टाइटन को GCC क्षेत्र में मजबूत स्थिति देगा और इसके वैश्विक ज्वेलरी बिजनेस को बढ़ाएगा.
डील पर Titan के मैनेजमेंट ने क्या कहा?
Titan के मैनेजिंग डायरेक्टर सी.के. वेंकटारमण ने कहा, “GCC देशों और अमेरिका में तनिष्क की सफलता के बाद हमारा ग्लोबल ज्वेलरी कारोबार अब अगले चरण में जा रहा है. Damas के अधिग्रहण से हम भारतीय प्रवासियों से आगे बढ़कर अन्य देशों और समुदायों तक पहुंच रहे हैं. Damas एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जो प्रोडक्ट इनोवेशन, क्वॉलिटी और ग्राहक अनुभव के लिए जाना जाता है. इसका समृद्ध इतिहास और GCC में मजबूत उपस्थिति हमारी दृष्टि के साथ पूरी तरह मेल खाता है.”
Mannai ने इस डील पर क्या कहा?
Mannai Corporation के ग्रुप CEO अलेक्ज ग्रेवाल ने कहा, “Mannai एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है, जो मुख्य रूप से व्यापार और IT सेवाओं पर केंद्रित है. Damas 2012 में हमारी सब्सिडियरी कंपनी बनी थी. अब इसके विस्तार के अगले चरण में निवेश का समय है. हमें खुशी है कि Titan – Damas के भविष्य में निवेश कर रहा है. दोनों कंपनियां खूबसूरत ज्वेलरी, नए डिजाइन और ग्राहक सेवा के प्रति समान मूल्यों को साझा करती हैं. हमें विश्वास है कि Titan के साथ Damas GCC में अपनी ग्रोथ की नई कहानी लिखेगा.”
फंडिंग और रणनीति
Titan इस अधिग्रहण को कर्ज, कैश भंडार और आंतरिक संसाधनों के मिश्रण से फंडिंग करेगा. कंपनी Damas की ग्रोथ और मुनाफा बढ़ाने के लिए प्रतिभा, रिटेल नेटवर्क और सप्लाई चेन में तालमेल का लाभ उठाएगी.
Source: CNBC