Titagarh Rail Share: कंपनी को रेल मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर- शेयर में दिखी शानदार तेजी

Titagarh Rail Systems ने सोमवार को जानकारी दी है कि कंपनी को को रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को मिला यह ऑर्डर 312.7 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी में कहा ”कंपनी को भारतीय रेल मंत्रालय से 780 BVCM-C वैगन्स के मैन्युफैक्चर और सप्लाई के लिए लेटर ऑफ एडवांस एक्सेप्टेंस (LOA) प्राप्त हुआ है. इस ऑर्डर का मूल्य लगभग 312.69 करोड़ रुपये है.” कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को कॉन्ट्रैक्ट की तारीख से नौ महीनों के भीतर पूरा किया जाना है.

इस ऑर्डर के अंतर्गत 780 BVCM-C वैगन्स को मैन्युफैक्चर और सप्लाई किया जाएगा, जो विशेष रूप से रेलवे मंत्रालय की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे. यह एक पूरी तरह से डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट है, जिसका अर्थ है कि निर्माण और सप्लाई की प्रक्रिया भारत में ही होगी. मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18.8 फीसदी की गिरावट के साथ 64.45 करोड़ रुपये पर रहा जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 78.95 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय 1,005.57 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर पिछले साल से 4.45 फीसदी की गिरावट है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर सोमवार को 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 938.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 42.14 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC