Tesla को 1 दिन में 150 अरब डॉलर का भारी नुकसान, ट्रंप से तकरार के बाद शेयरों में जोरदार बिकवाली

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई, जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल 150 अबर डॉलर से अधिक कम हो गया। टेस्ला के शेयरों में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बढ़ते विवाद के कारण आई है। दरअसल, बीते दिनों एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से बाहर होने का फैसला लिया था और दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी बढ़ गई है कि निवेशक पैनिक सेलिंग कर रहे हैं। बीते कल टेस्ला के शेयर 14 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुए।

ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग

दरअसल, अमेरिका के सरकारी बजट से जुड़े कानून पर चर्चा से ट्रंप और मस्क के बीच विवाद शुरू हुआ। मस्क ने दावा किया कि ट्रंप की चुनावी जीत में उनकी बड़ी भूमिका थी। इस बात से खफा ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्रुथ सोशल के जरिए मस्क पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, ‘हमारे बजट में अरबों डॉलर की बचत का सबसे आसान तरीका है कि एलन की कंपनियों, जैसे टेस्ला और स्पेसएक्स, को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को समाप्त कर दिया जाए। मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया!’

ट्रंप के इस बयान से डरे निवेशक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद से निवेशकों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में उनकी ओर से पैनिक सेलिंग देखी गई। निवेशकों को इस बात का डर है कि अगर सरकार टेस्ला को दी जाने वाली सब्सिडी या कॉन्ट्रैक्ट्स पर कोई कड़ा एक्शन लेती है, तो कंपनी की ऑर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा।

आगे भी जारी रहेगी गिरावट!

बता दें कि इससे पहले, बीते 8 हफ्तों में टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी। इसकी मुख्य वजह मस्क की ओर से ऑस्टिन, टेक्सास में अपनी ड्राइवरलेस ‘रोबोटैक्सी’ शुरू करने का ऐलान थी। एलन मस्क के इस बयान से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ और इसके शेयरों में जोरदार खरीददारी हुई। लेकिन ट्रंप के साथ शुरू जुबानी जंग ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। और आगे भी गिरावट जारी रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint