आसान पॉइंट्स में इस डील की पूरी कहानी
Temasek की हिस्सेदारी पर बातचीत-Schneider Electric, जो पहले से इस JV में 65% हिस्सेदारी रखती है, अब Singapore की स्टेट इन्वेस्टमेंट कंपनी Temasek से बाकी 35% स्टेक खरीदने की योजना बना रही है. बातचीत फिलहाल शुरुआती दौर में है.
IPO या दूसरे खरीदार का भी था विकल्प
Temasek पिछले साल से JV से बाहर निकलने के विकल्प तलाश रही थी, जिसमें Schneider को हिस्सेदारी बेचना, किसी तीसरे खरीदार को ऑफर करना या IPO लाना शामिल था.
2020 में Schneider ने Larsen & Toubro की इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन यूनिट के साथ अपने भारत के लो-वोल्टेज और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन कारोबार का विलय किया था. उसी समय JV बना था जिसमें Temasek अल्पांश भागीदार बना.
Schneider का ट्रांसफॉर्मेशन
Schneider अब केवल इलेक्ट्रिकल गियर बनाने वाली कंपनी नहीं रही, बल्कि अब यह सॉफ्टवेयर, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, डेटा सेंटर्स और फैक्ट्री ऑटोमेशन का बड़ा नाम बन चुकी है.
भारत में डील एक्टिविटी बढ़ी
भारत में M&A (Merger & Acquisition) एक्टिविटी में तेजी आई है. Bloomberg के अनुसार, इस साल अब तक देश में $31 अरब की डील्स हो चुकी हैं, जो पिछले साल की तुलना में 16% ज्यादा है.
अगर ये डील पूरी होती है तो Schneider Electric भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगी और Temasek को एक शानदार एग्ज़िट मिल सकता है. यह डील भारत की तेजी से बढ़ती डील एक्टिविटी और निवेश आकर्षण का एक और उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC