Technical view: निफ्टी 24,700 पर टिका तो छू सकता है 25,500 का स्तर, Bank Nifty को 57,900 के लिए 57,120 के ऊपर टिकना जरूरी

Technical view: भारतीय शेयर बाजारों ने 9 जून को सत्र का अंत हरे निशान में किया। बेंचमार्क इंडेक्सेस ने लगातार चौथे सत्र में बढ़त हासिल की। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि तेजी का यह दौर जारी रहेगा। जबकि प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों पर ट्रेडर्स को नजर रखनी चाहिए। निफ्टी 0.4 प्रतिशत बढ़कर (100 अंक से अधिक) सत्र के अंत में 25,100 अंक से ऊपर बंद हुआ। इस बीच सेंसेक्स में करीब 256 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 82,445 अंक पर बंद हुआ।एनालिस्ट्स ने कहा कि गैप-अप ओपनिंग के बाद, निफ्टी 50 को 25,100 पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इसकी वजह ये रही कि निवेशक अपनी खरीदारी रैली को जारी रखने के लिए और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

मंगलवार 10 जून को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, बेंचमार्क इंडेक्स अगर यह सप्ताह के दौरान 24,700 के शॉर्ट टर्म सपोर्ट स्तर से ऊपर रहने में सफल होता है तो ये 25,500 तक चढ़ सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा, “निफ्टी शुक्रवार के मोमेंटम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और इसके तीन हफ्ते के कंसोलिडेशन जोन (24,500-25,100) की ऊपरी सीमा से ऊपर एक ब्रेकआउट की संभावना है। जिससे निकट अवधि में 25,250 और 25,500 प्रतिरोध स्तरों की ओर संभावित रैली का मार्ग प्रशस्त होगा।”

ब्रोकरेज का कहना है कि किसी भी रुक-रुक कर होने वाली गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। इसमें प्रमुख शॉर्ट टर्म सपोर्ट 24,700 और 24,400 पर नजर आ रहा है।

इस बीच कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक छोटा कैंडल बनाया है। ये कैंडल “बुल्स और बेयर्स के बीच अनिश्चिता” को दर्शा रहा है। चौहान ने कहा कि निफ्टी 50 के लिए 25,000 और सेंसेक्स के लिए 82,000 का लेवल ट्रेडर्स के लिए बढ़िया सपोर्ट जोन है। अगर इंडेक्स इन स्तरों से ऊपर रहने में कामयाब होते हैं, तो अपट्रेंड जारी रहने की संभावना है। इससे निफ्टी 25,400 तक जा सकता है, जबकि उस स्थिति में सेंसेक्स 83,000 तक चढ़ सकता है।

चौहान ने आगे कहा, हालांकि अगर निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 25,000 और 82,000 अंक से ऊपर टिकने में नाकामयाब होते हैं, तो बाजार में चल रहा अपट्रेंड खतरे में पड़ सकता है, ।

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का मानना ​​है कि निफ्टी 24,500 – 25,000 की रेंज से बाहर निकल गया है, जो अपमूव के नए साइकल की शुरुआत का संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा, “इसके 25,500 की ओर बढ़ने की संभावना है। इंडेक्स में महत्वपूर्ण सपोर्ट 24,800 पर नजर आ रहा है।

” उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में मामूली गिरावट के साथ पॉजिटिव मोमेंटम दिखाई देने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स को 25,000 – 24,950 के सपोर्ट जोन को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए।

मंगलवार 10 जून को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी ने आज 57,000 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) द्वारा केंद्रीय बैंक की पॉलिसी रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करने और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करने के बाद आज बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल दिखा।

इंडेक्स ने बाद में ने कुछ बढ़त गंवाई और 0.46 प्रतिशत बढ़कर 56,839.60 पर बंद हुआ। सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा के अनुसार, निफ्टी बैंक का नया माइलस्टोन इसके महीने भर के एसेंडिंग ट्राएंगल फॉर्मेशन से निर्णायक ब्रेकआउट की पुष्टि कर रहा है। उन्होंने कहा कि फिर भी 56,100-56,200 ब्रेकआउट जोन से ऊपर टिकना इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण है।

यदि सूचकांक 57,120 से आगे निरंतर मोमेंटम बनाए रखने में सफल रहता है, तो यह 57,700-57,900 की ओर एक नई रैली शुरू कर सकता है। मेहरा ने कहा, “हालांकि, ब्रेकआउट बेस से नीचे की गिरावट से शॉर्ट टर्म में थोड़ी कमजोरी दिख सकती है” उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक में कुल मिलाकर ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

इस बीच, सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा ने कहा कि इंडेक्स में ऑप्शन फ्लो निर्णायक रूप से बुलिश हो रहा है। उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, रुझान सकारात्मक बना हुआ है। जब तक इंडेक्स 56,300 पर बना रहता है, तब तक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में लेना चाहिए, जबकि निकट अवधि में 57,050 पर अगला रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।”

बजाज ब्रोकिंग ने यह भी कहा कि इंडेक्स द्वारा इस हफ्ते अपने ऊपर की ओर मोमेंटम जारी रखने की संभावना है। इसमें नीचे की ओर 55,400 पर तत्काल सपोर्ट देखने को मिल रहा है। इसने कहा, “अब इंडेक्स अनचार्टेड टेरीटरी में कारोबार कर रहा है। इसमें रेजिस्टेंस स्तर ऊपर खिसक गए हैं तथा अगली संभावित बाधाएं 57,400 और 57,800 पर नजर आ रही हैं।”

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन ने कहा, “56,700 के स्तर से नीचे बंद होने पर ही प्रॉफिट बुकिंग तथा 56,100 पर ब्रेकआउट रीटेस्ट हो सकता है। ऊपर की ओर, 57,050 से ऊपर की चाल मोमेंटम शॉर्ट्स को ट्रैप कर सकती है तथा इंडेक्स को 57,500 की ओर ले जा सकती है।”

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl