Technical View: निफ्टी ने डेली चार्ट पर बनाया बेयरिश पैटर्न, जानें गुरुवार 10 जुलाई को कैसा रह सकता है मार्केट का मूड

Technical View : पिछले सत्र में कंसोलिडेशन के ऊपरी स्तर से बाहर निकलने के बाद निफ्टी 50 में कोई और बढ़त देखने को नहीं मिली। 9 जुलाई को अस्थिर कारोबार के बीच यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, इंडेक्स ने लगातार 25,400 के स्तर का बचाव किया है। ये लेवल तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद पोलैरिटी में परिवर्तन के आधार पर 25,300 प्रमुख सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि इंडेक्स 25,500 से ऊपर बना रहता है, तो 25,600-25,700 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद रेजिस्टेंस 26,000 के जोन में होगा।

गुरुवार 10 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

आज निफ्टी 50 ने 25,549 के इंट्राडे उच्च और 25,424 के निम्नतम स्तर को छुआ। बाजार के अंत में 46 अंकों की गिरावट के साथ 25,476 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर बड़े अपर  एंड लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न एक अस्थिर और सीमित दायरे वाले सत्र का संकेत दे रहा है। MACD ने एक कमजोर हिस्टोग्राम के साथ एक निगेटिव क्रॉसओवर दिया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, इसमें शॉर्ट टर्म रुझान वोलैटाइल बना हुआ है। हालांकि निफ्टी का निकट-अवधि का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है।

उन्होंने कहा, “यहां से और कमजोरी निफ्टी को 25,300 के निचले सपोर्ट स्तर लुढ़का सकती है। वहीं 25,550 के ऊपरी स्तर से ऊपर एक स्थायी चाल 25,700 के स्तर की ओर शॉर्ट टर्म बढ़त का रास्ता खोल सकती है।”

गुरुवार 10 जुलाई को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी पिछले दिन के दायरे में कारोबार करने के बाद 43 अंक गिरकर 57,214 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। इंडेक्स अभी भी 10-डे और 20-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है, जो एक सकारात्मक संकेत है।

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा, “इसमें 56,800-56,700 का 20-डे ईएमए जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की ओर, 57,500 के स्तर से ऊपर कोई भी स्थायी चाल 58,200 तक तेज उछाल लाएगी। जिसके बाद अल्पावधि में ये 58,600 तक पहुच सकता है। “

इस बीच, इंडिया VIX, जो कि एक डर सूचकांक है, इसने एक और सत्र के लिए अपनी गिरावट जारी रखी। ये निचले जोन में बना रहा, जिससे तेजड़िये मज़बूत स्थिति में रहे। यह 2.09 प्रतिशत घटकर 11.94 पर आ गया, जो 24 जुलाई 2024 के बाद का इसका सबसे निचला बंद स्तर है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl