Tech Mahindra Shares: तिमाही नतीजे के बाद 2% टूट गया शेयर, ब्रोकरेज से जानें आगे की स्ट्रैटेजी

Tech Mahindra Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही तो कुछ ब्रोकरेजेज फर्मों का इसका वैल्यूएशन महंगा लग रहा है, जिसके चलते शेयर दबाव में है। बिकवाली के दबाव में शेयर 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते यह रिकवर तो हुआ लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.68% की गिरावट के साथ ₹1581.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.05% टूटकर ₹1575.00 तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹1807.40 पर था जिससे 4 महीने में यह 33.07% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹1,209.70 पर आ गया।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

एचएसबीसी ने ₹1900 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही में करीब 11% के ईबीआईटी मार्जिन और मजबूत डील विन के दम पर यह वित्त वर्ष 2027 2027 की रणनीतिक योजना के रास्ते पर ही है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 में इसकी ग्रोथ पियर ग्रुप एवरेज से अधिक रह सकती है लेकिन ब्रोकरेज ने मार्जिन विस्तार में देरी को लेकर सावधान भी किया है।

नोमुरा ने ₹1810 के टारगेट प्राइस पर टेक महिंद्रा को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही मिली-जुली रही लेकिन मजबूत डील विन और हेल्दी पाइपलाइन से इसे सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बिजनेस रिकवरी के चलते वित्त वर्ष 2026 की रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 से बेहतर रह सकती है।

जेफरीज ने ₹1400 के टारगेट प्राइस पर टेक महिंद्रा को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि जून तिमाही में आईटी कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से कमजोर रहा लेकिन हाई अदर अनकम के चलते मुनाफा उम्मीद से अधिक रहा। ऑर्डर विन मजबूत रहे और कंपनी को उम्मीद है कि सितंबर तिमाही से ग्रोथ अच्छी दिखेगी। हालांकि जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 तक 15% मार्जिन हासिल करने के लक्ष्य का मतलब अगली सात तिमाहियों में इसका औसतन तिमाही मार्जिन 75 बेसिस प्वाइंट्स के हिसाब से बढ़ना चाहिए जोकि एक से दो वेज हाइक साइकिल और चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच भी बहुत ज्यादा पॉजिटिव लग रहा है और इसी वजह से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है।

सिटी ने ₹1400 के टारगेट प्राइस पर टेक महिंद्रा को सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का रेवेन्यू बड़े पैमाने पर स्थिर रह सकता है। इसके अलावा ब्रोकरेजने मार्जिन को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि वित्त वर्ष 2026 में 12.5% के ईबीआईटी मार्जिन को हासिल करने के लिए अगली तीन तिमाहियों में 90-100 बेसिस प्वाइंट्स सुधार की जरूरत होगी जोकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक काफी मुश्किल है।

मॉर्गन स्टैनले ने ₹1555 के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत डील विन, टॉप क्लाइंट्स की स्थिरता और मार्जिन में स्थायी सुधार इसके लिए पॉजिटिव हैं। हालांकि डील को रेवेन्यू में बदलने की कमजोर क्षमता के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग के कमजोर कठिन आउटलुक और कमजोर मैक्रो जैसी अहम चुनौतियां भी हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl