TCS Share के लिए 10 जुलाई की तारीख महत्वपूर्ण; ये 2 फैक्टर शेयर के भाव को देंगे नई दिशा

नई दिल्ली: भारत की कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के अर्निंग सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। इसी क्रम में भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज अर्थात टीसीएस भी अपनी जून क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारी कर चुकी है। टाटा समूह की यह आईटी दिग्गज क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ निवेशकों के लिए इंटिरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है। जिस कारण से इन्वेस्टर्स की रुचि टीसीएस के शेयर में बढ़ सकती है बता दें कि मंगलवार के ट्रेडिंग सत्र में टीसीएस का शेयर सुबह के 9:28 बजे पर 0.11% की तेजी के साथ 3419 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

टीसीएस कंपनी ने बीते 27 जून को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया था कि आगामी 10 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को टीसीएस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी 30 जून 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट के अप्रूवल को लेकर के विचार करेगी। अगर जून क्वार्टर रिजल्ट पर बोर्ड मेंबर की तरफ से अप्रूवल मिल जाती है तो मार्केट बंद होने के बाद टीसीएस कंपनी का क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

डिविडेंड मिलेगा!

एक तरफ जहां 10 जुलाई को टीसीएस कंपनी के जून क्वार्टर रिजल्ट को जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ कंपनी इसी बोर्ड मीटिंग में अपने निवेशकों के लिए इंटिरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी। ध्यान रहे अगर कंपनी इंटिरिम डिविडेंड का ऐलान करती है तो कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 16 जुलाई 2025 दिन बुधवार को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को डीमेट में होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को डिविडेंड का लाभ दिया जाता है।

ये 2 फैक्टर शेयर के भाव को देंगे नई दिशा!

आगामी 10 जुलाई की बोर्ड मीटिंग टीसीएस कंपनी के शेयर के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं अगर टीसीएस कंपनी का जून क्वार्टर का रिजल्ट और कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव और अच्छी रहती है तो शेयर पर इसका पॉजिटिव प्रभाव देखा जा सकता है दूसरी तरफ अगर इंटिरिम डिविडेंड का ऐलान होता है तो इससे इन्वेस्टर्स की रुचि शेयर में बढ़ सकती है।

शेयर प्राइस का मोमेंटम

टीसीएस कंपनी का मार्केट कैप 1229534 करोड़ रुपए हैं। कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 14% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। साल 2025 में अब तक शेयर 15% का नेगेटिव रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले तीन महीने से शेयर के भाव में तीन प्रतिशत की पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिला है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times