TCS Q1 Results: देश के जानी-मानी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार, 10 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए हैं। टीसीएस ने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़ा है, जिसके बाद यह 12,760 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,040 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान टीसीएस का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 62,613 करोड़ रुपये था।
हर शेयर पर 1100% का डिविडेंड
इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। टीसीएस ने 1 रुपये वाले प्रत्येक शेयर पर 11 रुपये डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, अंतरिम लाभांश का भुगतान सोमवार, 4 अगस्त, 2025 को कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड का लाभ उठाने वाले शेयरधारकों की पहचान के लिए 16 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।
Source: Mint