TCS Q1 Results : टीसीएस के तिमाही नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 12,760 करोड़, 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

TCS Q1 FY 2025-26 Results : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके साथ ही इसका तिमाही मुनाफा बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया. इसी तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेव्यू में 1.3% की मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 63,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविवेंड देने का एलान भी किया है.  

 

(यह खबर अपडेट की जा रही है.)

Source: Financial Express