टाटा ग्रुप दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) ने जून 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने नतीजों का साथ निवेशेकों के लिए डिविडेंड का एलान भी किया है. कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. इससे पहले भी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दिया है. कंपनी हर साल अंतरिम, फाइनल और कई बार स्पेशल डिविडेंड भी देती है.
2024-25 में कुल 126 रुपये का डिविडेंड
वित्तीय वर्ष 2024-25 में TCS ने कुल 126 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. इसमें 10 रुपये के तीन अंतरिम डिविडेंड, 30 रुपये का एक फाइनल डिविडेंड और एक 66 रुपये का स्पेशल शामिल था. 10 रुपये प्रति शेयर पहला अंतरिम डिविडेंड जुलाई 2024 में घोषित हुआ. जबकि दूसरा अंतरिम डिविडेंड 10 रुपये अक्टूबर 2024 में मिला. तीसरा अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड जनवरी 2025 में 10 रुपये व 66 रुपये घोषित किया गया.
फाइनल डिविडेंड 30 रुपये जून 2025 में दिया गया. इसके पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी कंपनी ने अच्छा डिविडेंड दिया था, जिसमें 28 रुपये फाइनल डिविडेंड और 18 रुपये स्पेशल डिविडेंड प्रमुख थे.
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 3,395 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कपनी के शेयर में 13.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Source: CNBC